Move to Jagran APP

देहरादून : पुलिस के लिए रहस्य बनी छात्रा को गोली लगने की गुत्थी

छात्रा को गोली लगने के मामले की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पाई है। पुलिस इस मामले को हर्ष फायरिंग बता रही है। जबकि सवाल यह उठता है कि हर्ष फायरिंग के दौरान आसमान में छोड़ी गई गोली छात्रा की बाजू से होकर कैसे उसके कपड़ों में अटक सकती है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 21 Feb 2021 10:52 AM (IST)
Hero Image
मेडिकल कॉलेज की छात्रा को गोली लगने के मामले की गुत्थी पुलिस पांच दिन बाद भी नहीं सुलझा पाई है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर स्थित एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा को गोली लगने के मामले की गुत्थी पुलिस पांच दिन बाद भी नहीं सुलझा पाई है। पुलिस इस मामले को हर्ष फायरिंग बता रही है। जबकि सवाल यह उठता है कि हर्ष फायरिंग के दौरान आसमान में छोड़ी गई गोली छात्रा की बाजू से होकर कैसे उसके कपड़ों में अटक सकती है।

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मामले में अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। 16 फरवरी की शाम को हॉस्टल के बाहर अपनी सहेली के रिश्तेदारों के साथ बातचीत कर रही मेडिकल की एक छात्रा के हाथ को छूककर गोली उसके कपड़ों में फंस गई थी। पुलिस को शक था कि आसपास कहीं शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान यह गोली चली है। जांच के लिए पुलिस ने ब्रह्मपुरी समेत नजदीकी क्षेत्रों में चेकिंग भी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि गोली चलाने वाले का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। घटना से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोली कहीं दूर से चली है। बताया कि अब तक कोई तहरीर नहीं आई है, जिसके कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

किरायेदार को पीटा, सात पर मुकदमा

कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किरायेदार को पीटने के मामले में मकान मालिक समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। चुक्खू मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाहिद ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें कहा कि वह परिवार के साथ नीरज गुप्ता के मकान में रह रहा था। मकान मालिक कई दिनों से मकान खाली करने के लिए कह रहा था। मकान खाली करने के लिए दिसंबर में सहमति बन गई। इससे पहले ही मकान मालिक कमरा खाली करने को कहने लगा। 29 अक्टूबर को मकान मालिक अपनी पत्नी समेत कई अन्य के साथ कमरे में घुसा और किराये को लेकर बहस करना लगा। आरोप लगाया कि सभी ने एक राय होकर हमारी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से भतीजा फर्श पर गिर गया। इस कारण उसका दांत टूट गया। इस पर शहर कोतवाली पुलिस ने नीरज गुप्ता, उसकी पत्नी मधु गुप्ता, बेटी लवली गुप्ता, किशन, गोपाल, प्रदीप व आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें-थानों में शिकायती पत्र देने वाले हर शिकायतकर्त्‍ता को अब दी जाएगी रिसीविंग

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।