ऋषिकेश में शार्ट फिल्म पापा की परी हुई रिलीज Dehradun News
माहेश्वरी फिल्म के बैनर तले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम पर आधारित शार्ट फिल्म पापा की परी पार्ट-2 रिलीज की गई। इसमें बेटी बेटी और पिता के आपसी संबंधों को फिल्माया गया।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 09 Sep 2019 02:43 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। माहेश्वरी फिल्म के बैनर तले बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम पर आधारित शार्ट फिल्म पापा की परी पार्ट-2 रिलीज की गई। इसमें बेटी बेटी और पिता के आपसी संबंधों को फिल्माया गया।
देहरादून मार्ग स्थित गढ़वाल महासभा के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजे नेगी, पर्यावरणविद् विनोद जुगलान, वरिष्ठ साहित्यकार सतेंद्र चौहान, अभिनेत्री रीता भंडारी ने संयुक्त रूप से शॉर्ट फिल्म को रिलीज किया। अभिनेता अशोक चौहान आशु ने बताया कि उनकी शॉर्ट फिल्म पापा की परी भाग-2 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम पर आधारित है। इसमें बेटी और पिता के आपसी संबंधों को बखूबी तरीके से दिखाया गया। फिल्म में बेटी का किरदार बाल कलाकार किंजल शर्मा, शुभांगी देवली एवं माता का किरदार रीता भंडारी ने निभाया है।
फिल्म का छायांकन जयदीप भट्टाचार्य, पाश्र्व संगीत अमित बी. कपूर, संकलन मोहित कुमार, अरुण नेगी एवं निर्मात्री शोभा चौहान एवं सह निर्देशक कुलदीप देवली एवं धर्मेंद्र नेगी हैं। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत बनी शार्ट फिल्म पापा की परी पार्ट-2 आज की जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
इस मौके पर गढ़वाल महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम ङ्क्षसह असवाल, लक्ष्मण ङ्क्षसह, आशुतोष कुडियाल, मनोज नेगी, अंकित नैथानी, प्रेम ङ्क्षसह नेगी, वीरेंद्र नौटियाल आदि उपस्थित थे।
लोक गायकों ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
चकराता क्षेत्र के खत पसगांव के दसऊ में किमावणा पर्व पर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायकों ने अपनी आवाज का जादू चलाया। पंचायती आंगन में लोक संस्कृति की अनूठी छटा बिखरी। इस मौके पर जौ के आटे व घास से एक दूसरे के सिर पर मारकर होली खेली गई, जिसके बाद पंचायती आंगन लोक संस्कृति से गुलजार हो गए।
पर्व में लोक गायकों ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। नव युवक मंगल दल दसऊ की ओर से दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप सिंह चौहान युवा कांग्रेस नेता व विशिष्ट अतिथि निर्वतमान ग्राम प्रधान जसवीर भारती ने शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: फिल्मों में बनाना चाहते हैं करियर, तो खुद के काम को सुधारें; जानिए किस एक्टर ने कहा
इसके बाद मंच लोक गायकों ने संभाल लिया। लोक गायक अज्जू तोमर ने शुरुआत महासू वंदना से की। उसके बाद लोक गायक ने डीजे प्रादे आवगा, दोस्त रे शादी के, दोस चार पैग मेरे लागी गए, गीतों की प्रस्तुति दी। हिमाचल प्रदेश के लोक गायक मदन झाल्टा ने नेत हो चुड़ी लागे चांदणी, ओ आए आजे पावणे, आदि गीतों से समा बांधा।
यह भी पढ़ें: जागरण फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन कादर खान और टॉम ऑलटर को श्रद्धांजलिइस मौके पर मंगल दल के अध्यक्ष चतर सिंह, मदन सिंह, अतर सिंह, रूप सिंह, रघुवीर सिंह, कुन्दन सिंह, गंभीर सिंह, बीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, विक्रम सिंह, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।यह भी पढ़ें: जागरण फिल्म फेस्टिवल: सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, सरोकारों से भी जुड़े हैं सिनेमा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।