बोर्ड ऑफ स्टडीज तय करेगी निजी कॉलेजों का पाठ्यक्रम, पढ़िए पूरी खबर
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी निजी कॉलेज एक सप्ताह के भीतर बोर्ड ऑफ स्टडीज का गठन करेंगे जो निजी कॉलेजों का पाठ्यक्रम तय करेंगे।
By Edited By: Updated: Sat, 11 Jan 2020 08:56 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी निजी कॉलेज एक सप्ताह के भीतर बोर्ड ऑफ स्टडीज का गठन करेंगे। जिसके बाद गठित कमेटी वार्षिक परीक्षा प्रणाली को ध्यान में रखते हुए सेमेस्टर परीक्षा पाठ्यक्रम में आमूलचूल परिवर्तन करेगी।
विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में विवि के दूसरे परिसर पंडित ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में विवि प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि चालू शिक्षा सत्र में श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध निजी कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में सेमेस्टर परीक्षा नहीं होगी। ऐसी स्थिति में जुलाई-अगस्त 2019 में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले इन छात्रों के लिए आगे का सिलेबस वार्षिक परीक्षा प्रणाली के अनुरूप तैयार किया जाएगा। कुलपति ने पंडित ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के डीन को बोर्ड ऑफ स्टडीज का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कुलपति ने बताया कि दून विवि स्थित श्रीदेव सुमन विवि का कैंप कार्यालय पूरी तरह से विवि के ऋषिकेश परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसकी शुक्रवार को पहली बैठक हुई। बैठक में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चौहान, पंडित ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के निदेशक प्रो. एनपी माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।तृतीय व पंचम सेमेस्टर की होगी परीक्षा
कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार विवि से संबद्ध सभी निजी कॉलेजों में स्नातक स्तर तक सेमेस्टर सिस्टम समाप्त कर दिया गया है। लेकिन स्नातक में बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम जारी रहेगा। क्योंकि यह छात्र प्रथम वर्ष में छह-छह महीने की दो सेमेस्टर परीक्षाएं दे चुके हैं। इसलिए फरवरी महीने में संभावित तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। जबकि बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं मई-जून में वार्षिक परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें: हर स्कूलों में सतर्कता समिति करेगी छात्रों की निगरानी, पढ़िए पूरी खबरनिजी कॉलेजों के कारण परीक्षा स्थगित श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध सभी निजी कॉलेजों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम समाप्त करने के सात जनवरी को जारी शासनादेश के बाद विवि प्रशासन ने 16 जनवरी 2020 से शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चौहान ने बताया कि निजी कॉलेजों से सेमेस्टर सिस्टम समाप्त होने के कारण विवि ने सेमेस्टर परीक्षा का घोषित परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। अब छात्र 16 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अगर होटल मैनेजमेंट में बनाना है कॅरियर तो कीजिए आवेदन, पढ़िए पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।