Move to Jagran APP

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में होगी फिल्म शुभ निकाह की शूटिंग

फिल्म शुभ निकाह की 90 फीसद शूटिंग उत्तराखंड की विभिन्न लोकेशन में होगी। रविवार को मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में इस फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 11 Nov 2019 07:32 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में होगी फिल्म शुभ निकाह की शूटिंग
देहरादून, राज्य ब्यूरो। हिंदी फिल्म शुभ निकाह की 90 फीसद शूटिंग उत्तराखंड की विभिन्न लोकेशन में होगी। रविवार को मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में इस फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, उत्तराखंड को प्रकृति का वरदान मिला है। यहां की विभिन्न खूबसूरत लोकेशन शूटिंग के लिए अनुकूल हैं। 

रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हुए कार्यक्रम एक में मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की खूबसूरती का बखान किया। सीएम रावत ने कहा, उत्तराखंड को खूबसूरती का वरदान मिला है। उनका कहना है कि फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश में प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जहां से औसतन तीन-चार दिनों में सभी तरह की अनुमति दी जा रही है। फिल्म निर्माताओं को सहयोग देने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये भी कहा कि राज्य में फिल्म, टीवी सीरियल आदि की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए फिल्मकारों और इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से प्राप्त सुझावों को राज्य सरकार द्वारा अमल में लाया जाएगा। इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, फिल्म निर्माता भूपेंद्र संधू, अर्श संधू, फिल्म निर्देशक अरशद सिद्दकी और फिल्म से जुड़े कलाकार उपस्थित थे। आपको बता दें कि उत्तराखंड के खूबसूरत स्थल फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद बने हुए हैं। यहां कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और लगातार बॉलीवुड यहां की हसीं वादियों का रुख कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: लोकरंगों से सराबोर दून, अनेकता में एकता का संदेश, पढ़िए पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।