युवा गायक गजेंद्र वर्मा बोले, विवाद ने बढ़ाई तेरा घाटा वीडियो की लोकप्रियता
तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता..गाने को आवाज देने वाले युवा गायक गजेंद्र वर्मा का कहना है कि विवादित वीडियो ने उनके गीत को और ज्यादा लोकप्रिय बना दिया।
By Edited By: Updated: Tue, 01 Jan 2019 11:38 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता..। लव ब्रेकअप को एक अलग अंदाज में दिखाने वाले इस गाने को यूं तो सभी संगीत प्रेमियों ने बेहद पसंद किया। उसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों द्वारा गाने पर दूसरे सेंस को लेकर बनाया गया वीडियो ज्यादा विवादों में रहा। हालांकि इस गाने को आवाज देने वाले युवा गायक गजेंद्र वर्मा का कहना है कि इस विवादित वीडियो ने उनके गीत को और ज्यादा लोकप्रिय बना दिया।
दून में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे गजेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही गायक बनना चाहते थे। साल 2011 में उनका एम्पटीनेस गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे गाने का श्रेय किसी और को ही मिला। ढाई साल बाद सबको पता चला कि यह उनका गीत है। उसके बाद टेबल नंबर ट्वंटी वन के गाने मन मेरा से उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों के लिए गीत गाए।
उन्होंने बताया कि वह इसी साल मई माह में दून आए थे तब मसूरी में उन्होंने लाल टिब्बा की पहाड़ियों पर जो सनसैट देखा था, वह आज भी उनके जहन में ताजा है।
जल्द लांच होगा 'खेलेगी क्या'
उनका नया गाना 'खेलेगी क्या' जनवरी के पहले सप्ताह में लांच होगा। यह भी एक हार्ट ब्रेक सांग है। गजेंद्र ने बताया कि उनके सभी गीत किसी न किसी तरह उनके जीवन के उतार-चढ़ावों से जुड़े हुए हैं। प्यार में दिल टूटने पर होने वाले दर्द को उन्होंने शब्दों में पिरोना सीख लिया।
एक्टिंग के भी मिल रहे ऑफर गजेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्हें कई वेब सीरीज के ऑफर आ रहे हैं। अगर उन्हें अपने पसंद का कोई प्रोजेक्ट मिला तो वह एक्टिंग में भी हाथ जरूर आजमाएंगे।
यह भी पढ़ें: कलाकारों ने मंच पर दिखाए लोक संस्कृति के विविध रंगयह भी पढ़ें: मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल: लोक संस्कृति से सरोबार हुई पहाड़ों की रानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।