Move to Jagran APP

दून में मचेगी डांडिया रास की धूम, गायिका सुप्रिया जोशी देंगी अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति

दैनिक जागरण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूनवासियों के लिए डांडिया रास-2019 का आयोजन कर रहा है। जहां गायिका सुप्रिया जोशी अपनी प्रस्‍तुति देंगी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 05 Oct 2019 06:52 AM (IST)
दून में मचेगी डांडिया रास की धूम, गायिका सुप्रिया जोशी देंगी अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति
देहरादून, जेएनएन। जब तक नवरात्र में शानदार संगीत की धुन पर डांडिया न खेला जाए, तब तक नवरात्र का आनंद अधूरा ही रहता है। इसी को देखते हुए दैनिक जागरण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूनवासियों के लिए डांडिया रास-2019 का आयोजन कर रहा है।

डांडिया रास का आयोजन सात अक्टूबर (सोमवार) को शाम साढ़े छह बजे से सर्वे ग्राउंड हाथीबड़कला में किया जाएगा। जहां गायिका सुप्रिया जोशी अपनी मधुर आवाज से हर किसी को डांडिया करने के लिए मजबूर करेंगी। कार्यक्रम में दूनवासी अपने परिवार व दोस्तों संग आकर सुरीली शाम का आनंद उठा सक ते हैं। डांडिया महोत्सव की खासियत यह है कि इसमें सबके लिए पास निश्शुल्क रहेंगे। इसलिए आप भी इस मौके से चूके नहीं।

यह भी पढ़ें: केबीसी में ऋषिकेश की शिवानी ने जीते अस्सी हजार रुपये Dehradun News

निश्शुल्क पास यहां उपलब्ध हैं

डांडिया महोत्सव में शामिल होने के इच्छुक लोग दैनिक जागरण ऑफिस पटेल नगर, देहरादून, बीकानेरवाला (राजपुर रोड), जिन्जर एंड ग्रेप रेस्तरां (राजपुर रोड), व्यू कैफे (जाखन राजपुर रोड), ग्रीली रेस्तरां (जाखन राजपुर रोड), एलौरास बेकरी (जीएमएस रोड), चिलीज प्रीमियम रेस्तरां (धर्मपुर) से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पास प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूनवासी 0135-2728285, 7080102046 पर संपर्क कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: आखिर बिग बी के सवाल में उलझ गई ऋषिकेश की शिवानी Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।