Move to Jagran APP

एसआइटी के सामने आने से कतरा रहे कॉलेज संचालक, जानिए वजह

दून के कॉलेज संचालक एसआइटी के सामने आने से कतरा रहे हैं। एसआइटी अब इन कॉलेज संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी में जुट गई हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 10 May 2019 03:36 PM (IST)
Hero Image
एसआइटी के सामने आने से कतरा रहे कॉलेज संचालक, जानिए वजह
देहरादून, जेएनएन। छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपित दून के कॉलेज संचालक एसआइटी के सामने आने से कतरा रहे हैं। एसआइटी अब इन कॉलेज संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी में जुट गई हैं। इधर, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक अनुराग शंखधर की छुट्टी पर विभाग ने चुप्पी साध रखी है। 

करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में संचालित नौ कॉलेज भी एसआइटी की रडार पर हैं। प्रेमनगर थाने में दर्ज मुकदमे में इन कॉलेजों को आरोपित बनाया गया है। इनकी जांच सीओ डालनवाला जया बलूनी के नेतृत्व वाली टीम कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि कॉलेजों के खिलाफ एसआइटी के पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। मगर, एसआइटी एक बार कॉलेज संचालकों से भी पूछताछ कर पक्ष जानना चाहती है।

इसके लिए कॉलेज संचालकों को एसआइटी दफ्तर बुलाया गया है। लेकिन कॉलेज संचालक एसआइटी के सामने आने से बच रहे हैं। उधर, लोकसभा चुनाव के दौरान छात्रवृत्ति घोटालों के आरोप से घिरे उप निदेशक अनुराग शंखधर को छुट्टी पर भेजने से समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में एसआइटी ने जब छुट्टी पर भेजने का कारण पूछा तो विभाग ने चुप्पी साध ली है। सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में एसआइटी जल्द समाज कल्याण से जानकारी मांग सकती है। 

यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: अफसर के गिरफ्तारी वारंट को अनुमति का इंतजार

यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने अनुराग शंखधर पर कसा शिकंजा

यह भी पढ़ें: घपले में फंसे लोनिवि के अधिशासी अभियंता, जानिए पूरा मामला

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।