लॉकडाउन के दौरान ढील में नहीं होगी कटौती: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर रोज लॉकडाउन में छूट की अवधि घटाने से दुकानों बाजारों में ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में सरकार ढील कम नहीं करना चाहती।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 11 Apr 2020 10:11 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रखने के समर्थन में उतरी प्रदेश सरकार इस मामले में ज्यादा सख्ती बरतने को लेकर पूरी सावधानी बरत रही है। लॉकडाउन में हर रोज दी जा रही छह घंटे की ढील कम करने में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पेच है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर रोज लॉकडाउन में छूट की अवधि घटाने से दुकानों, बाजारों में ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में सुरक्षित शारीरिक दूरी को बनाए रखने में अड़चन आ सकती है। सरकार ढील कम नहीं करना चाहती। आगे इस पर परिस्थितियों के मुताबिक फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात का जो भी व्यक्ति सहयोग नहीं करेगा, उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज होगा।
विभिन्न स्तर पर व्यापक चर्चा और मंथन के बाद कोरोना का खतरा कम करने को लॉकडाउन आगे बढ़ाने की सिफारिश राज्य की ओर से केंद्र को की जा चुकी है। राज्य के प्रबुद्ध लोग और स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि लॉकडाउन में और सख्ती बरती जाए। लिहाजा हर रोज सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक मिलने वाली छूट की अवधि कम की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वीकार किया कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के साथ ही उसमें और सख्ती लाने के लिए बड़ी संख्या में सुझाव राज्य सरकार को मिले हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में हर रोज ढील की मौजूदा अवधि सोच-समझकर तय की गई है। इसके पीछे मूल भावना लोगों के बीच सुरक्षित शारीरिक दूरी को बनाए रखने की है। कम समय मिलने पर ज्यादा संख्या में लोग दुकानों और बाजारों में उमड़ेंगे। ऐसे में पूरी कवायद खतरे में पड़ सकती है।
सरकार के पास ये फीडबैक भी है कि दैनिक सामान की खरीद के लिए पर्याप्त समय मिलने के कारण लोग खुद ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। एक जिले या तहसील से दूसरे जिले या तहसील में आवाजाही प्रतिबंधित है।
प्रतिबंधित क्षेत्रों में रखा जा रहा पूरा ख्याल
प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र के निर्देशों पर मर्यादा रेखा का पालन किया है। कोरोना के अब तक राज्य में कुल 35 पॉजिटिव केस में 33 सिर्फ चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में हैं। ऐसे में इन जिलों में पूरी निगरानी की जा रही है। हल्द्वानी के कुछ क्षेत्रों के साथ ही देहरादून में चार-पांच मुहल्ले और गांवों में संक्रमण के अंदेशे को देखते हुए सख्ती की गई है। इन इलाकों में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए मोबाइल वैन से सामान पहुंचाया जा रहा है। मोबाइल एटीएम का भी बंदोबस्त किया गया है, ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को घरों से बाहर निकलना न पड़े। ऐसे इलाकों में आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दी लेजर ट्रेम्प्रेचर टेस्टिंग गनजांच में मदद करें जमातीमुख्यमंत्री ने तब्लीगी जमात के लोगों से कोरोना जांच में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना का पंथ, धर्म, संप्रदाय से लेना-देना नहीं है। इस संबंध में सरकार ने मुस्लिम समाज के सुधी लोगों और धर्मगुरुओं से बातचीत की। इसका अच्छा नतीजा ये रहा कि जांच के लिए लोग खुद आगे आए। उन्होंने कहा कि सामने नहीं आने वाले कोरोना संदिग्धों पर हत्या की कोशिश में मुकदमा दर्ज होगा। यदि कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो ऐसे व्यक्ति पर हत्या की धारा में मुकदमा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Cabinet Meet: उत्तराखंड में 10 लाख एपीएल राशन कार्डधारकों को तीन माह तक दोगुना राशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।