एक किलो भांग पत्ती व दो लाख कैश के साथ तस्कर धरा
कोतवाली पुलिस ने बिंदाल बस्ती में छापेमारी कर नशा तस्कर को दबोचा। उसके कब्जे से पुलिस ने एक किलो भांग पत्ती और दो लाख से अधिक की नकदी बरामद की है।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 17 Oct 2018 12:33 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: कोतवाली पुलिस ने बिंदाल बस्ती में छापेमारी कर नशा तस्कर को दबोचा। उसके कब्जे से पुलिस ने एक किलो भांग पत्ती और दो लाख से अधिक की नकदी बरामद की है।
तस्कर विगत दो साल से बिंदाल बस्ती में रहकर नशे का कारोबार कर रहा था। वह सहारनपुर से भांग पत्ती लाता था और पुड़िया बनाकर रिश्तेदारों के छोटे बच्चों के माध्यम से बेचता था।कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि विगत कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बिंदाल पुल के आसपास छोटे-छोटे बच्चे पुड़्या में नशा बेच रहे हैं। इसके बाद से बिंदाल बस्ती व पुल के पास पुलिस को तैनात किया गया।
बताया कि पुलिस फोर्स के साथ बिंदाल बस्ती में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर जब एक घर में चेकिंग की गई तो वहां से एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध भांग पत्ती और दो लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपित की पहचान अनिल साहनी पुत्र हरि साहनी मूल निवासी बिहार के रूप में हुई। बताया कि आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा बस्ती में अन्य चार पुरुष व महिलाओं को नशे का इस्तेमाल करने व रखने के जुर्म में पुलिस एक्ट के तहत चालान कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
स्मैक व चरस तस्कर गिरफ्तारकरनपुर चौकी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उधर, कैंट पुलिस ने भी 270 ग्राम चरस के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नशे केविरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। करनपुर चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि परेड मैदान के पास चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर की पहचान अक्षर अब्बास निवासी इंद्र रोड, भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है। उधर, कोतवाली कैंट की बिंदाल चौकी पुलिस ने भी एक महिला चरस तस्कर को 270 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज शमशेर अली ने बताया कि आरोपित छोटे-छोटे बच्चों से पैकेट में अवैध रूप से चरस भरकर बिकवाती थी। उसकी पहचान मंजू देवी निवासी बिंदाल बस्ती के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: छात्रों और पर्यटकों को चरस बेचने जा रहे तीन युवक पुलिस ने दबोचे यह भी पढ़ें: बागेश्वर पुलिस ने प्रवर सहायक को दबोचकर बरामद की एक किलो चरस
यह भी पढ़ें: विकासनगर से दो नशा तस्कर एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।