वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते केदारनाथ समेत चार धाम में हुई बर्फबारी, बढ़ी ठिठुरन
बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के साथ ही गढ़वाल व कुमाऊं में ऊंचाई वाले इलाकों में दूसरे दिन भी हिमपात हुआ। इससे सूबे में ठंड बढ़ गई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 08:15 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड में दूसरे दिन भी मौसम करवट बदलता रहा। चारधामों और औली के साथ ही ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होती रही। राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश के दौर चले। बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।
बुधवार सुबह से ही अधिकांश जिलों में बादल छाये रहे। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब समेत कुमाऊं के पंचाचोली, मुनस्यारी व पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में तड़के बर्फबारी शुरू हो गई थी। उत्तरकाशी जिले में हर्षिल और सुक्की टॉप पर पूरे दिन रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी रहा। पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, बागेश्वर अल्मोड़ा के शहरी इलाकों में बारिश के एक से दो दौर हुए। बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में दो चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक गुरुवार को देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 29 और 30 नवंबर को इसमें कमी आने की उम्मीद है। एक और दो दिसंबर को मौसम फिर के करवट लेने की संभावना है।कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, बर्फबारी के चलते गंगोत्री-भैरवघाटी मार्ग अवरुद्ध है।
पुनर्निर्माण कार्य बाधित
केदारनाथ में हिमपात के कारण पुनर्निर्माण के कार्य बाधित हो गए हैं। केदारनाथ मंदिर परिसर में तीन से साढ़े तीन फीट तक बर्फ जम गई। चमोली जिले में औली के साथ ही नीती-माणा घाटी और गोरसो बुग्याल (उच्च हिमालय में घास के मैदान) ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बादलों का डेरा, चारधाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी; पहाड़ों में बूंदाबांदी
चकराता की ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारीमौसम के करवट बदलने से जौनसार-बावर के पर्यटन स्थल चकराता क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। क्षेत्र के ऊंचाई पर स्थित खंडबा टॉप, देववन व लोखंडी की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात देखने को मिला। चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने से निचले इलाकों में पहले से कई गुना ज्यादा ठिठुरन बढ़ गई। यह भी पढ़ें: उच्च हिमालयी क्षेत्र में भारी हिमपात, पूरे कुमाऊं में बदला मौसम का मिजाज nainital news
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।