चारधाम में हुई बर्फबारी, दून में बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन
चारधाम में बर्फबारी का दौर जारी रहा। देहरादून व मसूरी में सुबह से ही बादल छाये हुए हैं और कई इलाकों में हल्की बारिश से ठिठुरन बढ़ गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 01 Feb 2019 09:37 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा। दून व मसूरी में सुबह से ही बादल छाये हुए हैं और कई इलाकों में हल्की बारिश से ठिठुरन बढ़ गई। मसूरी का अधिकतम तापमान दो डिग्री, जबकि दून का एक डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का।
उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों पर फिर हिमपात हुआ। केदारनाथ में बर्फबारी से पैदल मार्ग के साथ ही एक रेन शेल्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। निचले इलाकों में बूंदाबांदी से उत्तराखंड कड़ाके की सर्दी की चपेट में है।
मौसम विभाग के अनुसार भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर बना रह सकता है। भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद हैं। चमोली के ओली और गोरसो बुग्याल भी बर्फ से लकदक हैं।केदारनाथ में हालात विकट बने हुए हैं। धाम में आठ से नौ फीट बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी और चमोली में बर्फबारी के कारण दुश्वारियां बरकरार हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार से देहरादून का मौसम साफ रहने का अनुमान है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 व आठ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर----------अधिकतम-------न्यूनतमदेहरादून---------20.0-----------8.8
मसूरी-----------08.4-----------4.3नई टिहरी------07.4-----------3.0
हरिद्वार--------20.7-----------8.4उत्तरकाशी-----17.0-----------3.0
जोशीमठ-------14.1----------1.6अल्मोड़ा--------16.2----------6.2
नैनीताल--------11.8----------5.0पंतनगर--------21.5----------9.8
पिथौरागढ़-----14.3----------3.3मुक्तेश्वर-------09.0---------2.8
चम्पावत-------13.2----------6.2 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारधाम में हुआ हिमपात, देहरादून हुई बूंदाबांदीयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।