उत्तराखंड में बादलों का डेरा, चारधाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी; पहाड़ों में बूंदाबांदी
उत्तराखंड में चारधाम की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों का डेरा है। कई पर्वतीय जनपदों में हल्की बूंदाबांदी से सर्दी भी बढ़ गई।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 23 Nov 2019 07:46 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और चारधाम की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों का डेरा है। कई पर्वतीय जनपदों में हल्की बूंदाबांदी से सर्दी भी बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नहीं है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। इससे सर्दी और बढ़ेगी।
शनिवार की सुबह से ही उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश जनपदों में बादल छाए रहे। गढ़वाल के उत्तरकाशी और चमोली जनपद में तो हल्की बूंदाबांदी का दौर सुबह से शुरू हो गया। वहीं, गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब के साथ ही पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में सुबह भी हिमपात की सूचना है। यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बादल फटने के पूर्वानुमान का सिस्टम होगा विकसित, पढ़िए खबर
इससे पहले गत दिवस भी बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई थी। वहीं, यह दौर शनिवार को भी जारी रहने से ठंड में इजाफा हुआ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ही 3000 मीटर की ऊंचाई तक बर्फ गिरेगी। दून और मसूरी में हल्के बादल छाए हैं। यह भी पढ़ें: दून की आबोहवा लगातार हो रही प्रदूषित, बिगाड़ रही सेहत Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।