Move to Jagran APP

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों में हिमपात; मैदानों में बारिश

उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम को मिजाज बदल गया। पहाड़ों में हिमपात और मैदानी क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानों में ओले गिरने की भी संभावना है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 07 Feb 2019 07:18 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों में हिमपात; मैदानों में बारिश
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम को मिजाज बदल गया। पहाड़ों में हिमपात और मैदानी क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही मैदानों में ओले गिरने की भी संभावना है। 

गुरुवार के लिए बारिश और हिमपात का मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया था। जो सही साबित हो रहा है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी। दूसरी ओर, कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में प्रशासन ने शुक्रवार को भी कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मैदानी इलाकों में एक-दो दौर तेज बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों का मौसम संवेदनशील रहने के कारण रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है। शासन ने पहाड़ी क्षेत्र के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

उधर, गुरुवार की सुबह अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ ही बदरीनाथ, हेमकुंड, ओली की ऊंची चोटियों में हिमपात का दौर शुरू हो चुका है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी के साथ ही नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा के साथ ही अन्य कई स्थानों पर हल्की बारिश का दौर चल रहा है। 

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर------------------अधितम---------न्यूनतम

देहरादून---------------21.3-------------9.7

मसूरी------------------14.1-------------8.1

नई टिहरी-------------13.4-------------7.0

हरिद्वार----------------22.4------------7.7

उत्तरकाशी-------------18.1-------------5.9

जोशीमठ---------------16.2-------------7.8

अल्मोड़ा----------------18.0-------------0.3

नैनीताल----------------15.7-------------8.0

पंतनगर-----------------23.4------------8.3

पिथौरागढ़-------------15.9------------4.9

मुक्तेश्वर---------------10.5-------------4.3

चंपावत-----------------13.5-------------6.8

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में बदला मौसम, भारी बर्फबारी की चेतावनी; स्‍कूलों में की गई छुट्टी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी हिमपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में पांच फरवरी से भारी बर्फबारी और बारिश का रेड अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।