उत्तराखंड में पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, स्कूलों में की गई है छुट्टी
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया। पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मसूरी में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। जिससे पर्यटकों ने यहां का रुख कर लिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 22 Jan 2019 08:30 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मसूरी में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। जिससे पर्यटकों ने यहां आना शुरू कर दिया है । बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई, वहीं निचले स्थानों में बारिश रुक रुककर हो रही है। विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज और तल्ख होगा। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और टिहरी के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मसूरी के लाल टिब्बा में मौसम का पहला हिमपात हुआ। धनोल्टी, बुरांशखंडा, सुरकंडा, नागटिब्बा में बर्फबारी हुई। मसूरी में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मौसम का मिजाज और तल्ख होगा। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चमोली, टिहरी, हरिद्वार और उत्तरकाशी के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बीते रोज से घने बादल छाए हुए थे। बीती शाम से ही देहरादून, हरिद्वार, मसूरी और पौड़ी में बारिश शुरू हो गई, वहीं चारों धाम में हिमपात हो रहा है। केदारनाथ में करीब एक फीट बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं। वहां मौजूद करीब चार सौ श्रमिक दिन भर अपने टेंटों में ही कैद रहे। उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी और दयारा बुग्याल में भी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ।
पौड़ी में बीती रात बारिश का दौर जारी है। थैलीसैंण के चोरीखाल, नागदेव, मांडाखाल में हल्की बर्फवारी हुई। देहरादून में बीती रात करीब 10 बजे से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह 6 बजे थमी। अभी भी घने बादल छाए हुए। वहीं, पछवादून में बारिश हुई और चकराता में व उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर हिमपात हुआ, जिससे ठंड बढ़ गई।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) है। यह स्थिति करीब एक सप्ताह तक बनी रह सकती है। कुमाऊं में भी मौसम का मिजाज बदला। तराई व भाबर में बारिश हुई। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के स्याहीदेवी, चौबटिया तथा द्वाराहाट में दूनागिरि, भरतकोट व पांडवखोली की चोटियों पर हिमकण गिरने शुरू, हल्की बर्फबारी भी हुई। वहीं, पिथौरागढ़ नगर के निकट सौरलेख, ध्वज, थलकेदार, चंडाक, चौकोड़ी में हिमपात हुआ।
बर्फबारी से उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे बंद
बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे गंगनानी से आगे बंद हो गया। धरासू यमुनोत्री राडी टाप व राणा चट्टी से आगे बंद है। वहीं, पुरोली मोरी मार्ग जरमोला के पास मार्ग बंद हैं। मोरी जखोल मार्ग नैटवाड से आगे मार्ग बंद है। उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी के पास हिमपात के कारण बंद है। हर्षिल घाटी, खरसाली, ओसला गंगाड के साथ भटवाडी, रैथल, बार्सू क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई।
रुड़की में तेज हवाओं से बिजली आपूर्ति प्रभावितरुड़की और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की शाम से बदले मौसम के मिजाज और तेज हवाओं के चलते रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। देर रात तक भी कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी। इसके बाद सुबह से भी कुछ जहां पर बिजली ना आने से लोगों की दिनचर्या गड़बड़ा गई है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि बूंदाबांदी के चलते लाइन को दुरुस्त करने में परेशानी आ रही है।
हरिद्वार में बारिश के कारण गिरा तापमान
हरिद्वार व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की शाम से बदले मौसम के कारण तेज हवाओं और बारिश के चलते मौसम में ठंडक बढ़ गई है। रातभर बारिश सुबह थमी है। मौसम की खराबी के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। देर रात तक से बाधित हुई बिजली आपूर्ति सुबह तक बहाल नहीं हुई थी। इससे जलापूर्ति भी बाधित रही।
देहरादून में झमाझम बरसे बदरा, ठिठुरन बढ़ीज्यूं-ज्यूं जनवरी माह अंतिम दिनों की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्रदेश में मौसम और भी सर्द होता जा रहा है। देहरादून एवं मसूरी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बीती रात साढ़े ग्यारह बजे फिर मौसम ने करवट बदली और शहर में झमाझम बारिश होने लगी। न्यूनतम पारा 8.4 सेल्यिसस से छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने से ठिठुरन भी बढ़ गई है।तीन दिन तक हो सकती है बारिश और बर्फबारीमौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी है। मौसम का मिजाज और तल्ख होगा। प्रदेश के कुछ जिलों में तीन दिन तक बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। सोमवार को विभिन्न शहरों यूं रहा तापमानशहर----------अधि ----------न्यूनतमदेहरादून------22.4----------10.1मसूरी-------14.1------------8.4हरिद्वार------22.9----------9.1नई टिहरी----13.4----------8.0उत्तरकाशी---18.2----------6.0जोशीमठ-----20.1----------7.5अल्मोड़ा------20.9---------3.5नैनीताल-----17.4----------8.0पंतनगर-----22.2----------9.5पिथौरागढ़--17.8----------5.5मुक्तेश्वर---14.6---------5.7चम्पावत----16.5----------8.5पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौतभारत की सीमा से लगे बैतड़ी जिले के डडेलधुरा के आलीताल गाव के पालिका नंबर 3 बागथला में मकानों में आकाशीय बिजली गिरने से एक की व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है। बागथला गांव में मकानों में आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से हरक बहादुर थापा (30 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि मान बहादुर बिष्ट और गोमती बिष्ट घायल हो गए। उन्हों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।चमोली में बर्फ में फिसला वाहन, दो की मौतचमोली जिले में घाट-चरबंग मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन बर्फ में फिसल गया। हादसे में वाहन में सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो गई, जबकि घायल चालक को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से खाई से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ सक्रिय, बारिश और बर्फबारी की संभावनायह भी पढ़ें: पर्वतीय जनपदों में बारिश और हिमपात के आसार, कोहरे से आफतयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, चारधाम में हुई बर्फबारी; स्कूलों में की गई छुट्टी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।