Move to Jagran APP

Weekend पर मसूरी पैक: पहाड़ों की रानी में उमड़े पर्यटक, होटल-बाजार हुए गुलजार; जगह-जगह लगा जाम

मई के दूसरे सप्ताहांत पर पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटक उमड़ पड़े। इससे शहर के अधिकांश होटल गेस्ट हाउस होम स्टे पैक हो गए। माल रोड तथा लाइब्रेरी और कुलड़ी बाजार देर रात तक पर्यटकों से गुलज़ार रहे। रेस्टोरेंट और ढाबों में रात्रि भोजन के लिए पर्यटकों को बारी का इंतजार करना पड़ा। वहीं जगह-जगह जाम के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी।

By Surat singh rawat Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 12 May 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
Weekend पर मसूरी पैक, पहाड़ों की रानी में उमड़े पर्यटक
जागरण संवाददाता, मसूरी। मई के दूसरे सप्ताहांत पर पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटक उमड़ पड़े। इससे शहर के अधिकांश होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे पैक हो गए। माल रोड तथा लाइब्रेरी और कुलड़ी बाजार देर रात तक पर्यटकों से गुलज़ार रहे। रेस्टोरेंट और ढाबों में रात्रि भोजन के लिए पर्यटकों को बारी का इंतजार करना पड़ा। वहीं जगह-जगह जाम के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी।

पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई

शनिवार सुबह से ही लाइब्रेरी, किंक्रेग जीरो प्वाइंट तथा किंक्रेग मेसोनिक लाज मार्ग पर वाहन रेंगते हुए चलते रहे और यह स्थिति देर रात तक बनी रही। समीपवर्ती कानाताल, धनोल्टी, बुरांशखंडा, कैंप्टीफाल, भट्ठाफाल, गन हिल, जार्ज एवरेस्ट, कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा, चार दुकान भी पर्यटकों से गुलजार रहे। चारधाम यात्रा का एक पड़ाव होने से भी पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है। यमुनोत्री और गंगोत्री जाते हुए पर्यटक एक रात मसूरी में ठहरते हैं।

मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक शहर के होटलों में औसतन 90 से 100 प्रतिशत पर्यटकों की आक्यूपेंसी दर्ज की गई। मसूरी में होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे की संख्या लगभग 400 है, जिनमें लगभग 8,000 कमरे हैं। इनमें 24 से 28 हजार पर्यटक ठहर सकते हैं। द फ़र्न ब्रेंटवुड रिज़ॉर्ट एंड स्पा के महाप्रबंधक अरिंदम बहेल ने कहा कि इस समय मसूरी में उत्सव सा माहौल है। पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए यहां कई तरह के आयोजन भी हो रहे हैं। हमने 2 जून तक "हम 'पधारो म्हारे देस' थीम के तहत भारत के त्योहारों की श्रृंखला और सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। यहां पर्यटक पारंपरिक व्यंजन, स्वाद और गर्मजोशी का मजा ले सकेंगे।

पर्यटकों के उमड़ने से दो किमी लंबा जाम

पर्यटकों के उमड़ने पर मसूरी-चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकराता के सनसेट प्वाइंट से चिरमिरी के बीच डाकघर छावनी बाजार चकराता तक दो किलोमीटर लंबा जाम लगा। दरअसल, चकराता क्षेत्र में पर्याप्त पार्किंग का अभाव है, जिसके चलते पर्यटक अपने वाहनों को रोड किनारे ही पार्क कर देते हैं। ऐसे में पर्यटक उमड़ने पर जाम की स्थिति हर बार बन जाती है। छावनी बाजार में हमेशा की तरह पर्याप्त पार्किंग की समस्या पर्यटकों को अखरी।

व्यवसायियों के खिले चेहरे

वीकेंड पर चकराता में पर्यटकों के पहुंचने से होटल व्यवसायियों व व्यापारियों के चेहरे खिले उठे। पर्यटकों ने टाइगर फाल में खूब मस्ती की। शनिवार शाम चकराता में हल्की वर्षा होने से मौसम ठंडा हो गया। शनिवार दोपहर तक पर्यटकों के पहुंचने से चकराता के अधिकांश होटल फुल हो गए। मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ने से लोगों ने पहाड़ों का रुख किया।

इस दौरान पर्यटकों ने टाइगर फॉल, सनसेट-सनराइज प्वाइंट, देववन, बुधेर, माइला टॉप, व्यास शिखर, कोटी कनासर, चिलमिरी आदि क्षेत्र में प्रकृति के नजारों का आनंद लिया। पर्यटकों ने टाइगर फाल में स्नान किया, वहीं देववन व मोयला टाप में ट्रेकिंग की। पर्यटकों ने चकराता बाजार में स्थानीय उत्पाद बुरांस, खुबानी और पुदीना का जूस के साथ राजमा व अन्य दालों की भी खरीदारी की। साथ ही बाजार स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर के भी दर्शन किए।

अचानक हुई वर्षा से मौसम हुआ सुहावना

शनिवार शाम को छावनी बाजार में मौसम का मिजाज बदला और हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे मौसम ठंडा हो गया। वहीं, पर्यटकों ने बताया कि चकराता अपने आपमें खूबसूरत, सुकून देने वाला शांत और साफ सुथरा पर्यटन स्थल है। अन्य हिल स्टेशनों की तरह यहां ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं है। जिससे आने वाले पर्यटकों को मानसिक शांति मिलती है। शाम को अचानक हुई वर्षा से मौसम सुहावना हो गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।