Dehradun: कहीं धंस रही जमीन तो कहीं मकानों में आ रही दरारें, जाखन गांव पर छाए संकट की पड़ताल करेगी सर्वे टीम
Haldwani जिलाधिकारी सोनिका ने गुरुवार को विकासनगर तहसील के जाखन गांव के भूस्खलन व भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। प्रभावित 28 परिवारों के लगभग 150 लोगों को नजदीकी गांव पष्टा के जूनियर हाईस्कूल में बनाए राहत कैंप में ठहराया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 18 Aug 2023 07:58 AM (IST)
विकासनगर, जागरण संवाददाता। जिलाधिकारी सोनिका ने गुरुवार को विकासनगर तहसील के जाखन गांव के भूस्खलन व भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को क्षति का आकलन करने, भूविज्ञानियों को क्षेत्र का सर्वे करने और प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने का प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पष्टा में बने रहने को कहा। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
भूधंसाव से 10 मकान धराशायी हो गए थे।
जिला प्रशासन की ओर से फौरी तौर पर प्रभावितों को मुआवजे के रूप अहेतुक धनराशि के चेक भी वितरित किए गए। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, सीओ बीएल शाह, कोतवाल संजय कुमार, चौकी इंचार्ज अर्जुन गुसाईं आदि मौजूद रहे। और चौड़ी हो गईं दरार मदरसू ग्राम पंचायत के जाखन गांव में बुधवार को भूस्खलन व भूधंसाव से 10 मकान धराशायी हो गए थे।
जिन मकानों में हल्की दरारें थी, वह गुरुवार को और चौड़ी हो गईं। ग्रामीण खतरा उठाकर पूरे दिन घरों से सामान निकालने में लगे रहे। प्रभावित 28 परिवारों के लगभग 150 लोगों को नजदीकी गांव पष्टा के जूनियर हाईस्कूल में बनाए राहत कैंप में ठहराया गया है।
खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था कराई है। कुछ प्रभावित परिवार पष्टा में अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।