सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा 'जय हो जय हो देवभूमि'
मुख्यमंत्री के सलाहकार रमेश भट्ट द्वारा गाया गीत जय हो जय हो देवभूमि इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
By Edited By: Updated: Fri, 20 Dec 2019 07:18 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। इन दिनों सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के सलाहकार रमेश भट्ट द्वारा गाया गीत 'जय हो जय हो देवभूमि' चर्चा बटोर रहा है। इस गीत की लोक कलाकारों और रचनाकारों के साथ ही समाजसेवियों ने भी सराहना की है। इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया में 60 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। जय हो जय हो गीत स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी ने लिखा था।
शिल्पा प्रोडेक्शन के बैनर तले इस गीत को रमेश भट्ट ने अपना स्वर दिया है। इस गीत पर जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट का कहना है कि जिस तरीके से इस गीत का फिल्मांकन किया गया है उससे प्रवासी उत्तराखंडी और दूसरे लोग देवभूमि को और नजदीक से समझ और देख पाएंगे। पदमश्री प्रीतम भरतवाण ने कहा कि नए दौर में अपने तरीके का यह पहला गीत है, जिसमें छह मिनट में पूरे उत्तराखंड के दर्शन होते हैं। यह भी पढ़ें: द्रोणनगरी में हुआ 'लव यू टू' का पहला सीन शूट, अगले 40 दिन चलेगी शूटिंग
पदमश्री अनिल जोशी ने कहा कि अब तक रमेश भट्ट बहुमुखी प्रतिभा के हैं और अच्छे गायक भी है। गायक हीरा सिंह राणा ने कहा कि इस गीत से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। वह अपनी जड़ों से परिचित होंगे। कुमाऊं के प्रसिद्ध गायक शिवदत्त पंत ने भी इस गीत की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस गीत से उत्तराखंड का सजीव दर्शन होता है और निश्चित तौर पर इससे रिवर्स पलायन में मदद मिलेगी। इस गीत को संगीत संजय कुमोला ने दिया है और निर्देशन अरविंद नेगी का है।
यह भी पढ़ें: 'उड़ान' की अभिनेत्री कविता चौधरी को सालती है गंगा की चिंता Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।