गायक दर्शन रावल ने बिखेरा आवाज का जादू, झूम उठे छात्र
तुलाज इंस्टीट्यूट में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संस्कृति के अंतिम दिन गायक दर्शन रावल ने अपनी सुरमयी आवाज का जादू बिखेरा। उनके गीतों ने छात्रों को झूमने को मजबूर कर दिया।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 15 Apr 2019 08:21 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। तुलाज इंस्टीट्यूट में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 'संस्कृति' के अंतिम दिन गायक दर्शन रावल ने अपनी सुरमयी आवाज का जादू बिखेरा। उनके गीतों ने छात्रों को झूमने को मजबूर कर दिया। दर्शन ने चौगाड़ा, तेरा जिकर, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा समेत अन्य कई हिट गीत प्रस्तुत किए।
युवा गायक दर्शन रावल ने एक से बढ़कर एक नगमे पेश कर युवाओं का दिल जीत लिया। उनके मंच पर आते ही दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका स्वागत किया। दून के मशहूर एंकर आर्यन मिनोचा ने भी दर्शकों को बांधे रखा। उन्होंने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। शाम का दूसरा आकर्षण डीजे अमन रहे, जिन्होंने अपने गानों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन ने कहा कि दर्शन की आवाज से उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने अपने दिल से गाया और अपनी सुरीली आवाज से सभी को प्रभावित किया।
दो दिवसीय इस उत्सव में राज्य के कई कॉलेजों ने भाग लिया। चेयरमैन सुनील कुमार जैन ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस दौरान तुलाज ग्रुप के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, सचिव संगीता जैन, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रौनक जैन, उपाध्यक्ष आइटी राघव गर्ग, रजिस्ट्रार पवन चौबे और तुलाज इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रमोद कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने गंगा तट पर उड़ाया रंग, इस बात आया उन्हें गुस्सा
यह भी पढ़ें: गायक मोहित चौहान द्विअर्थी गीतों को नहीं करते पसंद, बनाना पड़ता है बहानायह भी पढ़ें: शूटिंग के लिए फिल्मी सितारों ने देहरादून में दी दस्तक, पढ़िए पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।