एफआरआइ की सड़क पर नजर आए साउथ के ये स्टार, बहाया खूब पसीना
साउथ स्टार विशाल रेड्डी इनदिनों दून में शूटिंग में बिजी हैं। इसके लिए उन्होंने एफआरआइ की सड़क पर खूब पसीना बहाया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 20 Jul 2019 09:09 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। साउथ स्टार विशाल रेड्डी ने शुक्रवार को एफआरआइ में खूब पसीना बहाया। दरअसल, एफआरआइ में उन पर सड़क पर वॉक करते हुए कुछ सीन शूट किए गए। जबकि तमन्ना पर आखिरी दिन दृश्य शूट किए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह रहा।
शुक्रवार को एफआरआइ में साउथ की एक फिल्म के लिए कुछ दृश्य शूट किए गए। शूटिंग सुबह से ही शुरू हो गई थी। लाइन प्रोड्यूसर संजीव मेहता ने बताया कि शुक्रवार को पहला दिन था, फिल्म अभिनेता विशाल रेड्डी पर कुछ दृश्य शूट किए गए। उन्होंने बताया कि तमन्ना संभवता आखिरी दिन शूटिंग में हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि एफआरआइ के अलावा शाहीन बाग में भी अगले कुछ दिनों में शूटिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि गगन मेहता और सुमित खरबंदा फिल्म के लिए देहरादून में व्यवस्थाएं देखेंगे। फिल्म के निर्देशक सुंदर सी हैं। जो इससे पहले निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ भी कई फिल्म कर चुके हैं। संजीव मेहता ने बताया कि फिल्म के कुछ दृश्य इससे पहले ऋषिकेश में शूट किए जा चुके हैं।
थानो को बनाया 'पेशावर', अस्मित और रक्षंदा पहुंचे
शहर से सटे थानो को पाकिस्तान के पेशावर शहर का रूप दिया गया है। एक सुनसान से मकान में कुछ आतंकवादी छिपे हैं और पुलिस की उनसे मुठभेड़ चल रही है। दनादन गोलियां चल रही हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ङ्क्षहदी वेबसीरीज 'पेशावर' की। जिसकी शूटिंग इन दिनों देहरादून के थानो गांव में चल रही है। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता और मॉडल अस्मित पटेल और अभिनेत्री रक्षंदा खान दून पहुंचे हैं।
वेब सीरीज को लेकर इन दिनों काफी क्रेज है। बड़ी संख्या में निर्देशक वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर दून पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को देहरादून के थानों गांव में भी वेब सीरीज 'पेशावर' की शूटिंग की गई। दून में करीब दस दिन अलग-अलग लोकेशन में इस वेब सीरीज की शूटिंग होंगी। वेब सीरीज में अभिनेत्री अमीषा पटेल के भाई अस्मित पटेल प्रमुख भूमिका में हैं। साथ ही, अभिनेत्री रक्षंदा खान भी सीरीज में अहम भूमिका निभा रही हैं। साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता आदर्श बालकृष्ण भी शूटिंग के लिए दून पहुंच हैं। इंस्प्रेशन ग्रुप से जुड़े और लोकल लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि वेब सीरीज को लेकर लोगों में काफी क्रेज है और बड़ी संख्या में लोग शूटिंग देखने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि उन्हें लोकेशन से दूर रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बाहुबली की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अब दून में चलाएंगी बंदूक
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी सम्मानयह भी पढ़ें: मां-बेटी की कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।