Move to Jagran APP

कॉमनवेल्थ पॉर्लियामेंट्री एसोसिएशन में भारत ने की पाकिस्तान की बोलती बंद

सीपीए सम्मेलन से भाग लेकर लौटे प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सीपीए में भारत ने पाकिस्तान की बोलती बंद की।

By Edited By: Updated: Tue, 01 Oct 2019 11:35 AM (IST)
Hero Image
कॉमनवेल्थ पॉर्लियामेंट्री एसोसिएशन में भारत ने की पाकिस्तान की बोलती बंद
देहरादून, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35-ए हटाने के मद्देनजर पाकिस्तान की कोशिश युगांडा की राजधानी कंपाला में कॉमनवेल्थ पॉर्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) के सम्मेलन में कश्मीर का मसला उठाने की थी, मगर भारतीय दल के सख्त रुख को देखते हुए वह ऐसा नहीं कर पाया। सीपीए सम्मेलन से भाग लेकर लौटे प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को पत्रकारों से अनुभव साझा करते हुए यह जानकारी दी।

विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुआई में देश के 23 राज्यों के विस अध्यक्षों और सांसद अधीर रंजन चौधरी, रूपा गांगुली व अपराजिता सारंगी ने सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने बताया कि भारतीय दल ने तय किया था कि यदि पाकिस्तान सम्मेलन में भारत के अंदरूनी मामलों को उठाएगा तो इसका विरोध किया जाएगा। इस संबंध में सीपीए के अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के अध्यक्ष से बात कर ली गई थी।

अग्रवाल के अनुसार सम्मेलन के दौरान जब भारत का दल पाकिस्तान के दल के पास से गुजरा तो पाकिस्तान के एक सदस्य ने कुछ टिप्पणी की। अग्रवाल ने बताया कि इस पर उन्होंने भारत माता की जय का उद्घोष किया और कहा कि भारत माता जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगी। इसका अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया। इसके बाद पाकिस्तान की हिम्मत नहीं हुई कि वह भारत से संबंधित कोई मसला उठा सके। उन्होंने बताया कि भारतीय दल पाकिस्तान के सांसद लालचंद से मिला। लालचंद ने बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति अच्छी नहीं है। प्रधानमंत्री इमरान खान वही करते हैं जो वहां के सेना प्रमुख चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: इंदिरा हृदयेश के उपवास को भाजपा ने बताया कांग्रेस की हताशा

विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन में क्लाइमेट चेंज, युवा समेत कई मसलों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्तराखंड में हो रहे कार्यों की चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि कंपाला में उन्होंने युगांडा के सबसे अमीर व्यक्ति एवं व्यवसायी सुधीर रूपारेलिया से मुलाकात की और उन्हें उत्तराखंड में निवेश का न्योता दिया। इसके अलावा कंपाला में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासी लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी कंपाला में भी अपनी सभ्यता व संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान सचिव विधानसभा जगदीश चंद भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कहा, सीबीआइ का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।