एक अक्टूबर से ट्रेनों से हट सकता है स्पेशल शुल्क, 20 से 30 फीसद कम हो जाएगा टिकट का दाम
रेलवे सभी ट्रेनों को स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में संचालित कर रहा है। यात्रियों को आरक्षण की शर्त पर ही सफर करने दिया जा रहा है। टिकट का मूल्य भी 20 से 30 फीसद ज्यादा लिया जा रहा है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 07:05 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोनाकाल में रेलवे सभी ट्रेनों को स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में संचालित कर रहा है। यात्रियों को आरक्षण की शर्त पर ही सफर करने दिया जा रहा है। टिकट का मूल्य भी 20 से 30 फीसद ज्यादा लिया जा रहा है। अब रेलवे आगामी एक अक्टूबर से सभी ट्रेनों को पूर्व की भांति उनके वास्तविक रूप में संचालित करने की योजना बना रहा है। अगर ऐसा हुआ तो ट्रेनों के टिकट से स्पेशल का शुल्क हट जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
गत वर्ष देश में कोरोना संक्रमण के चलते मार्च में लाकडाउन लागू हुआ तो ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया। इसके बाद मई में ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया गया, लेकिन कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए अनारक्षित यात्रा की व्यवस्था समाप्त कर दी गई। वर्तमान में देहरादून से सभी ट्रेनें स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में चल रही हैं। इससे यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो एक अक्टूबर से रेलवे इन ट्रेनों को पूर्व की भांति संचालित करने जा रहा है। जल्द ही इसके लिए पत्र जारी कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर स्पेशल का शुल्क हट जाएगा। साथ ही ट्रेनों का नंबर भी बदल जाएगा। अभी स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में सभी ट्रेनों के नंबर 'शून्य' से शुरू हो रहे हैं।
अनारक्षित यात्रा पर संशय बरकरार
रेलवे ट्रेनों को सामान्य रूप से संचालित करने की योजना तो बना रहा है, लेकिन अनारक्षित यात्रा पर पर अभी भी संशय बरकरार है। फिलहाल ट्रेनों में आरक्षित टिकट पर ही प्रवेश मिल रहा है। सामान्य रूप से चल रही मेल एक्सप्रेस
देहरादून से सहारनपुर के बीच शुरू हुई मेल एक्सप्रेस अब सामान्य रूप से चल रही है। पहले दिन 27 सितंबर को ट्रेन में यात्रियों की कमी के चलते को हरिद्वार से रद कर दिया गया था। स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि अभी यात्रियों को ट्रेन के संचालन की जानकारी नहीं है। धीरे-धीरे ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगेगी। 28 सितंबर को दून से रवाना हुई इस ट्रेन में हरिद्वार के लिए 24 व सहारनपुर के लिए पांच यात्री रवाना हुए थे।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ के लिए एक अक्टूबर से हवाई सेवा, केवल ई-पास वाले ही करा सकेंगे बुकिंग, जानिए कितना है किराया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।