Coronavirus: पहले एक हजार मरीज आए 80 दिन में, फिर 15 दिन में हुए हजार
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले एक पखवाड़े में तेजी से ऊपर चढ़ा है। एक हजार का आंकड़ा पार करने के बाद यहां मरीजों की संख्या पांच गुना से भी ज्यादा तेजी से बढ़ी है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Fri, 19 Jun 2020 01:38 PM (IST)
देहरादून, विजय मिश्रा। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले एक पखवाड़े में तेजी से ऊपर चढ़ा है। एक हजार का आंकड़ा पार करने के बाद यहां मरीजों की संख्या पांच गुना से भी ज्यादा तेजी से बढ़ी है। पहले एक हजार का आंकड़ा जहां 80 दिन में पार हुआ। तो दूसरा एक हजार 15 दिन में प्रदेश के खाते में दर्ज हो गया। हालांकि, इस बीच सुकून देने वाली बात यह रही कि कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी। अब तक कुल संक्रमितों में 60 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। इसके बाद नियमित अंतराल में नए संक्रमित सामने आते रहे और इसी क्रम में मरीज ठीक भी होते रहे। इससे एक बारगी लगा कि हालात नियंत्रण में हैं। हालांकि, बाहर से जमात में शामिल होकर लौटे लोगों के लापरवाह रवैये ने तब भी एक बार शासन-प्रशासन को चिंता में डाल दिया था। लेकिन, सिस्टम की सतर्कता से प्रदेश इस परेशानी से उबर गया। लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने तक भी प्रदेश कोरोना के मोर्चे पर राहत महसूस कर रहा था। मगर इसके बाद प्रवासियों की आमद शुरू हुई तो संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर भागने लगा।
तब से यह क्रम बदस्तूर जारी है। इसी का नतीजा रहा कि चार मई यानी पहला मामला सामने आने के 51वें दिन तक जो संक्रमण 61 पर सिमटा था, वह अगले 29 दिन में दो जून को 1051 पर पहुंच गया। इसके बाद तो मानो मरीजों की मानो झड़ी सी लग गई और 17 जून को यानी 15 दिनों के अंतराल में संक्रमितों ने दो हजार का आंकड़ा छू लिया। इसकी एक वजह जांच की बढ़ी रफ्तार भी है। जोकि कोरोना से जंग जीतने के लिए हर लिहाज से जरूरी है।
सबसे ज्यादा मामले देहरादून मेंमरीजों की संख्या के लिहाज से देहरादून प्रदेश में टॉप पर है। अब तक यहां 563 मरीज मिल चुके हैं, जो प्रदेश में मिले कुल मरीजों का 25 फीसद से ज्यादा है। इनमें भी अधिकांश प्रवासी हैं। वहीं, सबसे कम 41 मरीज उत्तरकाशी में हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की बात करें तो टिहरी इस मामले में अव्वल है। यहां जितनी तेजी से मरीज बढ़े, उतनी ही तेजी से ठीक भी हुए हैं। जिले में अब तक 318 मरीज मिले हैं, जिनमें 254 यानी 79 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं। 64 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
संक्रमण में टॉप पांच जिलेजिला---------------कुल संक्रमितदेहरादून---------------563नैनीताल--------------347टिहरी-----------------318हरिद्वार--------------246उधमसिंह नगर------126 सबसे ज्यादा मौतें भी देहरादून में
सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत भी देहरादून में ही हुई है। अब तक प्रदेश में 27 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 16 संक्रमितों ने देहरादून में दम तोड़ा।यह भी पढ़ें: Coronavirus: महाराष्ट्र के पुणे से आई युवती निकली कोरोना पॉजिटिव Dehradun News
जिलेवार कोरोना संक्रमितों की मौतजिला---------------मौतदेहरादून-------------16पौड़ी गढ़वाल--------03नैनीताल-------------03ऊधमसिंह नगर-----02चंपावत---------------01अल्मोड़ा--------------01 बागेश्वर--------------01यह भी पढ़ें: Containment Zones in Uttarakhand: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बने 83 कंटेनमेंट जोन; जानें- अपने जिले का हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।