Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sports Quota Job: उत्‍तराखंड में खेल कोटा प्रस्तावित, मंत्री ने कहा- आदेश होते ही खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी

Sports Quota Job खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार व खेल विभाग खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। रेखा आर्या ने सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया है कि जल्द खेल कोटा के तहत उन्हें नौकरियां दी जाएंगी।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Mon, 20 Mar 2023 12:04 PM (IST)
Hero Image
Sports Quota Job: रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया है कि जल्द खेल कोटा के तहत नौकरियां दी जाएंगी।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Sports Quota Job: खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार व खेल विभाग खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।

खेल विभाग की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आउट आफ टर्म नौकरी और सरकारी विभागों में नौकरी देने को चार प्रतिशत का खेल कोटा प्रस्तावित है। इसके आदेश होते ही खिलाड़ियों को नियमानुसार नौकरी दी जाएगी। रेखा आर्या ने सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया है कि जल्द खेल कोटा के तहत उन्हें नौकरियां दी जाएंगी।

एथलीट मानसी नेगी ने इंटरनेट मीडिया पर की थी नौकरी की मांग

बीते दिनों एथलीट मानसी नेगी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार से नौकरी की मांग की थी। उनका यह पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर खासा प्रसारित हुआ। इस पर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। इसका संज्ञान लेते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को खेल कोटे से नौकरी के लिए आश्वस्त किया है। खेल मंत्री ने कहा कि विभाग खिलाड़ियों की सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर गंभीर है।

खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी प्रदान करने के लिए चार प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा प्रस्तावित है। आदेश जारी होने पर खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को विभाग खेल नीति के अनुसार पुरस्कार राशि प्रदान करता है।

एथलीट सूरज पंवार को आठ लाख 62 हजार 500 रुपये और मानसी नेगी को दो लाख 35 हजार रुपये की धनराशि दी गई है। विभाग की और से इसी तरह समय-समय पर पदक विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को पुरस्कार राशि दी जाती है।

24 को मुख्यमंत्री सौंपेंगे मानसी को एक लाख का चेक

खेल विभाग की ओर से मानसी नेगी को पदक जीतने पर खेल नीति के तहत पुरस्कार राशि दी जा रही है। संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2018-19 में 47500, 2019-20 में 87500, 2021-22 में 75000 रुपये दिए गए।

एक जनवरी 2022 से 30 जून तक का एक लाख रुपये का चेक बना रखा है, जो आगामी 24 मार्च को मुख्यमंत्री की ओर से मानसी नेगी को दिया जाएगा। एक जुलाई से 31 दिसंबर तक 887500 की धनराशि का बिल कोषागार में भेजा जा रहा है। धनराशि उपलब्ध होते ही डीबीटी या बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।