Move to Jagran APP

सेंट जॉर्ज व एशियन स्कूल ने जीते फुटबाल के मुकाबले

पांचवीं ऑल इंडिया सेलाकुई आमंत्रण फुटबाल चैंपियनशिप में सेंट जॉर्ज कॉलेज व एशियन स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 20 Aug 2018 01:18 PM (IST)
सेंट जॉर्ज व एशियन स्कूल ने जीते फुटबाल के मुकाबले
देहरादून, [जेएनएन]: पांचवीं ऑल इंडिया सेलाकुई आमंत्रण फुटबाल चैंपियनशिप में सेंट जॉर्ज कॉलेज व एशियन स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आयोजित फुटबाल चैंपियनशिप में लीग आधार पर मुकाबले हुए। उद्घाटन मुकाबला सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी और पाइन ग्रोव स्कूल, हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया। सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी के रूबीन ने सातवें, योगेन ने 22वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में मोहक ने कई मूव बनाकर लगातार चार गोल दागे और पाइन ग्रोव स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराया। 

दूसरा मुकाबला एशियन पब्लिक स्कूल और सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। एशियन स्कूल के खिलाडिय़ों ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और सहवाग इंटरनेशनल स्कूल को 7-1 से करारी शिकस्त दी। वहीं, एशियन के लिए कौस्तुभ, आदित्य ने एक, मृगांक ने दो और संजीत ने तीन गोल दागे। सहवाग इंटरनेशनल के सक्षम एकमात्र गोल करने में सफल हुए। 

इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि सेलाकुई स्कूल के प्रधानाचार्य राशिद शफरुद्दीन ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर तकनीकी अधिकारी वीएस रावत, मैच कमिश्नर दिलबर सिंह, प्रमोद नेगी, सिद्धार्थ रावत, प्रवीण प्रकाश आदि मौजूद रहे।

स्टेडियम ट्रेनीज व एसजीआरआर ने दर्ज की जीत

जिला खेल कार्यालय की ओर से चल रही अंडर-14 बालक जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में एसजीआरआर रेसकोर्स और स्टेडियम ट्रेनीज ने जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।

पवेलियन ग्राउंड पर फुटबॉल के दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला एसजीआरआर रेसकोर्स और केवी आइएमए के बीच खेला गया। जिसमें एसजीआरआर रेसकोर्स ने केवी आइएमए को 2-0 से हराया। एसजीआरआर के लिए मयूर ने आठवें और गगन ने 42वें मिनट में गोल दागे। दूसरा मुकाबला स्टेडियम ट्रेनीज और एसजीआरआर सहस्रधारा के बीच खेला गया। स्टेडियम ट्रेनीज ने एसजीआरआर सहस्रधारा को 2-0 से हराया। ट्रेनीज के ताशी ने 12वें और रुद्रांश ने 28वें मिनट में गोल किए।

यह भी पढ़ें: रागेश्री गर्ग और सोहैल ने जीते बैडमिंटन के खिताब

यह भी पढ़ें: 20 किमी वाक रेस के लिए 24 अगस्त को जकार्ता रवाना होंगे मनीष रावत

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत उत्तराखंड से टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।