सेंट जोजफ्स ऐकेडमी ने जीता अंडर-14 फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब
इंटर स्कूल आमंत्रण जूनियर अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट में सेंट जोजफ्स ऐकेडमी ने मेजबान दून स्कूल को 2-0 से हराकर खिताब जीता।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 06 Sep 2018 01:04 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: इंटर स्कूल आमंत्रण जूनियर अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट में सेंट जोजफ्स ऐकेडमी ने मेजबान दून स्कूल को 2-0 से हराकर खिताब जीता।
द दून स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में सेंट जोजफ्स ऐकेडमी और दून स्कूल के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। खेल के 15वें मिनट में सेंट जोजफ्स ऐकेडमी के फारवर्ड के थापा ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 36वें मिनट में के रोलीमाओ ने गोल दागकर सेंट जोजफ्स ऐकेडमी को 2-0 से जीत दिलाई। समापन पर दून स्कूल के हेडमास्टर मैथ्यू रैगेट ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
समर वैली व दून कैंब्रिज स्कूल की शानदार जीतकाउंसिल स्कूल सीनियर ब्वॉयज फुटबाल टूर्नामेंट में कारमन स्कूल डालनवाला, समर वैली स्कूल व दून कैंब्रिज स्कूल ने जीत दर्ज की। सेंट जोजफ्स ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में पांच मैच खेले गए।
पहले मैच में कारमन स्कूल ने टचवुड स्कूल को 3-0 से हराया। कारमन के लिए प्रवीन, सार्थक व सोहन ने एक-एक गोल दागा। दूसरे मैच में समर वैली स्कूल ने सेवन ओक्स स्कूल को 3-0 से शिकस्त दी। समर वैली के लिए अरनव मलासी ने दो व कुशाग्र रतूड़ी ने एक गोल किया।
तीसरे मैच में दून कैंब्रिज स्कूल ने कर्नल ब्राउन स्कूल को 3-0 से पराजित किया। दून कैंब्रिज की ओर से राकेश, मोहित व रमन ने एक-एक गोल किया। चौथे मैच में सेंट थॉमस कॉलेज ने राजा राममोहन राय ऐकेडमी को 1-0 से हराया। आरिफ ने विजयी गोल दागा। पांचवें मैच में सेंट च्यूड्स स्कूल ने मार्शल स्कूल को 2-0 से हराया। सेंट च्यूड्स के लिए अंकुश बिष्ट ने दोनों गोल दागे। युगल, करण और द्रोण अंतिम चार में
आइटा शांति टेनिस ऐकेडमी प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के द्रोण वालिया, दिल्ली के युगल बंसल, महाराष्ट्र के करण श्रीवास्तव और नागालैंड के विलासीर खाते ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।शांति टेनिस ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के युगल बंसल ने दिल्ली के ही ऋदम मल्होत्रा को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के करण श्रीवास्तव ने हरियाणा के संकेत तोमर को कड़े संघर्ष में 6-2, 3-6 व 7-6 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने हरियाणा के हिमांशु मोर को आसानी ने 6-2 व 6-1 से पराजित किया। चौथे क्वार्टर फाइनल में नागालैंड के विलासीर खाते ने हरियाणा के युवराज सिंह को 7-5 व 7-5 से हराया। युगल वर्ग में हरियाणा के ओमिंदर व नागालैंड के केनिसेजोतो की जोड़ी ने राजस्थान के ऋषिराज शेखावत व उत्तर प्रदेश के आशुतोष तिवारी की जोड़ी को 7-6 व 6-3 और हरियाणा के अभिषेक व राजस्थान के अभिवीर शेखावत ने हरियाणा के योगेश फोगाट व हिमांशु मोर की जोड़ी को 7-6, 2-7 व 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई है।
इकोल ग्लोबल बना ओवरऑल चैंपियनतृतीय इंटर स्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप में इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। स्विमिंग चैंपियनशिप में वेल्हम गल्र्स स्कूल, कसिगा स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, वाइनबर्ग एलन स्कूल, एशियन स्कूल, श्रीराम सेंटेनियल स्कूल, वेंटेज हॉल स्कूल और खेतान पब्लिक स्कूल साहिबाबाद की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सीनियर, इंटरमीडिएट और सब जूनियर वर्ग में इकोल ग्लोबल स्कूल चैंपियन रहा। जबकि, जूनियर वर्ग में वेल्हम गल्र्स स्कूल ने ग्रुप चैंपियनशिप जीती। सब जूनियर वर्ग में इकोल ग्लोबल की उर्वी पंसारी, इंटरमीडिएट वर्ग में वर्षा अग्रवाल और सीनियर वर्ग में अनुष्का अग्रवाल अव्वल रहीं। समापन पर मुख्य अतिथि सोनल बिंद्रा ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान स्कूल की वाइस प्रिंसिपल रूपा गुसाईं भी मौजूद रहीं। यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अंडर 16 क्रिकेट टीम के चयन में 18 लाख रुपये का बजट
यह भी पढ़ें: दून के दिनेश का इंडिया मास्टर्स बास्केटबाल टीम में चयन यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में क्रिकेट टीम के चयन में कंसेसस कमेटी के नियम ताक पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।