Move to Jagran APP

यू-हेल्थ स्मार्ट कार्ड का नहीं मिल रहा लाभ, कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

यू-हेल्थ स्मार्ट कार्ड का लाभ न मिलने पर राज्य कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है। कर्मचारियों ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी देते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है।

By Edited By: Updated: Wed, 12 Jun 2019 03:12 PM (IST)
Hero Image
यू-हेल्थ स्मार्ट कार्ड का नहीं मिल रहा लाभ, कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
देहरादून, जेएनएन। यू-हेल्थ स्मार्ट कार्ड का लाभ न मिलने पर राज्य कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बाद अब उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच भी मुखर हो गया है। मंच ने साफ कहा कि योजना का लाभ न मिलने से सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है। मांग की कि प्रदेश सरकार इसे जल्द प्रभावी तरीके से लागू करे। वहीं, एसीपी की पूर्व व्यवस्था, पदोन्नति में शिथिलता समेत अन्य मांगें भी उठाई गई। 
उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच की बैठक में मुख्य संयोजक इं. नवीन कांडपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यू-हेल्थ स्मार्ट कार्ड योजना शुरू की, लेकिन कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि स्वास्थ्य जांच व रोग उपचार कराने पर सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जेब से पैसा चुकाना पड़ रहा है। किसी तरह की कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही है। इससे कर्मचारी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि एसीपी की पूर्व व्यवस्था और पदोन्नति में शिथिलता नियम समेत अन्य चार समस्याओं के निराकरण की भी लंबे समय से मांग की जा रही है। कहा कि शिथिलता नियम लागू न होने से विभागों में कार्मिकों के कई पद रिक्त पड़े हैं, जिससे सरकारी कामकाज पर भी असर पड़ता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सभी मांगों पर शीघ्र विचार करने की मांग की। हालांकि, वक्ताओं ने आवासीय भत्ता की मांग पूर्ण होने पर सरकार का आभार भी जताया। 
बैठक में सचिव और संयोजक सुनील कोठारी, हरीश चंद्र नौटियाल, पूर्णानंद नौटियाल, रमेश रमोला, सुभाष देवलियाल, पंचम सिंह बिष्ट, मानवेंद्र बर्त्वाल समेत कई अन्य उपस्थित रहे। प्रकाश पंत को दी श्रद्धांजलि बैठक में सबसे पहले सदस्यों ने प्रकाश पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर हुई वार्ता में प्रकाश पंत ने भी सकारात्मक भूमिका निभाई है। 
संयुक्त परिषद भी उठा चुका मांग 
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यू-हेल्थ कार्ड व आयुष्मान योजना का लाभ न मिलने पर रोष जता चुका है। परिषद के नेता ठाकुर प्रह्लाद सिंह भी कर्मचारियों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने की मांग उठा चुके हैं।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।