Move to Jagran APP

स्टार क्लब और खांकर क्लब खाड़ी ने जीती कबड्डी की ट्रॉफी Dehradun News

जिला खेल विभाग नरेंद्रनगर की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अनुसूचित-जाति कबड्डी प्रतियोगिता में स्टार क्लब मुनिकीरेती व खांकर क्लब खाड़ी ने खिताब अपने नाम किया।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 11 Jan 2020 01:30 PM (IST)
Hero Image
स्टार क्लब और खांकर क्लब खाड़ी ने जीती कबड्डी की ट्रॉफी Dehradun News
ऋषिकेश, जेएनएन। जिला खेल विभाग नरेंद्रनगर की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अनुसूचित-जाति कबड्डी प्रतियोगिता में स्टार क्लब मुनिकीरेती व खांकर क्लब खाड़ी ने खिताब अपने नाम किया।

पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग का पहला मैच खांकर क्लब खाड़ी व नरेंद्रनगर के बीच खेला गया गया। जिसमें खांकर क्लब ने नरेंद्रनगर को 25-23 के अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में नरेंद्रनगर बी को स्टॉर क्लब मुनिकीरेती ने 25-17 के अंतर से हराया।

फाइनल मुकाबला स्टार क्लब मुनिकीरेती व खांकर क्लब खाड़ी के बीच खेला गया। स्टार क्लब मुनिकीरेती ने खांकर क्लब को 35-32 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं,बालिका वर्ग के पहले मैच में पुलिस लाइन नरेंद्रनगर को ढालवाला ने 15-7 के भारी अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में नरेंद्रनगर ए को स्टेडियम रेड ने 15-11 के अंतर से हराया। 

वहीं, तीसरे मैच में ढालवाला को स्टार क्लब मुनिकीरेती ने 15-10 से मात दी। फाइनल मैच में खांकर क्लब खाड़ी ने स्टेडियम रेड को 25- 22 के अंतर से हरा कर विजेता ट्राफी जीती। 

विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार, देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी, दीपक नौटियाल, नीटू सिंह, दीपक रावत, अक्षय, रविंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश, सुनील कुमार, जयंती नेगी, विश्वनाथ राजपूत, विभव आदि उपस्थित थे।

कराटे के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

लखनऊ के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विनर कप चैंपियनशिप 2020 में ऋषिकेश के आदित्य शर्मा व तनिष्का पंवार ने स्वर्ण पदक के साथ बेस्ट फाइटर का खिताब हासिल किया। 

ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में विनर कप चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। डब्लूएमएस कराटे फैडरेशन के कोच चंद्रमोहन तिवारी ने बताया कि तीन से पांच जनवरी तक लखनऊ में कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विनर कप चैंपियनशिप 2020 का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे देश के 200 कराटे खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 

यह भी पढ़ें: नवादा और रायपुर इलेवन अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे Dehradun News

प्रतियोगिता में ऋषिकेश के आदित्य शर्मा व तनिष्का पंवार ने स्वर्ण पदक, आकाश भट्ट व सधन्य ध्यानी ने रजत, आन्या तायल व परिधि तायल ने कांस्य पदक जीता है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत खिलाडिय़ों को ईरानी कोच अहमद सफी ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया। इस मौके पर परिधि तायल, तनिष्का, संजय बंसल, जसवाल सिंह, आदित्य आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: दून वैली और ठाकुरपुर एफसी अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।