पूजा हवन के बाद चारधाम यात्रा वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू
चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पूर्व घोषणा के अनुसार परिवहन विभाग ने यात्रा पर जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: इस वर्ष चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पूर्व घोषणा के अनुसार परिवहन विभाग ने यात्रा पर जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
इससे पूर्व एआरटीओ कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन का आयोजन किया गया। इसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ अनीता चमोला सहित सभी कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए। सयुंक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति से जुड़े परिवहन कंपनियों सुचालक भी यहां मौजूद रहे।
एआरटीओ ने बताया कि ग्रीन कार्ड प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। 15 अप्रैल से विभाग की चेक पोस्ट भी काम करना शुरु कर देगी। उधर सयुंक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के द्वारा 23 अप्रैल को बस टर्मिनल कंपाउंड में यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: घर बैठे बदरी-केदार का महाभिषेक, पेटीएम के जरिये दान और चढ़ावा
यह भी पढ़ें: भीमबली से केदारनाथ तक की यात्रा होगी आसान
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा सिर पर, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं