Move to Jagran APP

मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे होने पर होंगे कई कार्यक्रम, भाजपा ने गठित की समितियां

मोदी सरकार-2 के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रदेश भाजपा ने समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 27 May 2020 05:04 PM (IST)
Hero Image
मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे होने पर होंगे कई कार्यक्रम, भाजपा ने गठित की समितियां
देहरादून, राज्य ब्यूरो। मोदी सरकार-2 के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रदेश भाजपा ने समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में समितियां गठित की गईं।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि बैठक में इस अभियान के लिए प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति गठित की गई। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, अनिल गोयल, खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी व प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट को शामिल किया गया है। संकल्प पत्र वितरण के लिए गठित समिति में प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल व चंदन बिष्ट को रखा गया है।

प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर होने वाली पत्रकार वार्ताओं के लिए गठित समिति में प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय, सह मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान, सुनील सैनी, कमलेश उनियाल व उमेश शर्मा हैं। बूथ स्तर तक वाट्सएप ग्रुप गठित करने को गठित समिति में मनोज कुमार, डॉ.संजय कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी पारितोष बंगवाल व लक्ष्मण खाती को जिम्मेदारी दी गई है।

वर्चुअल बैठकों की जिम्मेदारी प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा को दी गई है। भाजपा के मुखपत्र के प्रकाशन व सामग्री का जिम्मा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन व राम प्रताप साकेती को सौंपा गया है। मोर्चों के कार्यक्रमों के लिए मोर्चा प्रभारियों व मोर्चा अध्यक्षों को रखा गया है।

पुस्तक का विमोचन किया

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मंगलवार को 'साइलेंस की शक्ति और कोरोना से मुक्ति' पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक डॉ.शिप्रा मिश्रा और सूचना विभाग के सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने लिखी है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना को लेकर सरकार पर हमलावर हुई उत्तराखंड कांग्रेस, परेशानियों की बनाया मुद्दा

पुस्तक का विमोचन करते हुए राज्यमंत्री डॉ.रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उपजी परिस्थितियों एवं लॉकडाउन के कारण आईसोलेशन की जिंदगी जी रहे लोगों में बढ़ती अवसाद की प्रवृति को समझने और इससे छुटकारा पाने में इस पुस्तक से मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल बोले, प्रवासियों के रोजगार को सरकार तत्पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।