आम आदमी पार्टी का आरोप, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार फेल
आम आदमी पार्टी (आप) ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री को किले में बंद राजा के समान बताया है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Sun, 13 Sep 2020 10:24 PM (IST)
देहरादून,जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री को किले में बंद राजा के समान बताया है। आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण रोकने में सरकारी पूरी तरह फेल हो चुकी है। ऐसे हालात में जब जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही, उस समय सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को घर में कैद किया है।
शनिवार को जारी प्रेस बयान में कलेर ने सरकार को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि रोजाना प्रदेश में कोरोना संक्रमण के करीब एक हजार मामले सामने आ रहे हैं और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कलेर का आरोप है कि क्वारंटाइन सेंटरों में शराब पी जा रही है और दूसरी तरफ मरीज बासी व दुर्गंधयुक्त खाने से परेशान हैं। राज्य सरकार की नीति के चलते हालात यहां तक हो गए हैं कि परेशान आमजन को यह बताने वाला भी कोई नहीं कि यदि उन्हें कोई दिक्कत है तो वे कहां जाएं। कलेर ने आरोप लगाया है कि आपदा के जिस दौर में जनहित व जान की कीमत से सरोकार होना चाहिए उस दौर में भी राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि यदि किसी को खुद को कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो वह अस्पताल जाने और टेस्ट करवाने से डर रहा है। जो सरकार जनता के दिल व दिमाग से डर नहीं निकाल पाई उसके लिए शर्म की बात है। यह स्थिति उस समय है जब स्वास्थ्य महकमा मुख्यमंत्री के अधीन है।
यह भी पढ़ें: PM के उत्तराखंड प्रेम को देख कांग्रेस ने बदली रणनीति, हरीश रणनीतिकार तो देवेंद्र लगाएंगे नैया पार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।