Move to Jagran APP

आय से अधिक मामले में निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा के जेल में बयान दर्ज

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा मिश्रा के खिलाफ दर्ज आय से अधिक के मुकदमे में बयान दर्ज किए।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 29 Jun 2019 12:33 PM (IST)
आय से अधिक मामले में निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा के जेल में बयान दर्ज
देहरादून, जेएनएन। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। विजिलेंस ने मिश्रा के खिलाफ दर्ज आय से अधिक के मुकदमे में बयान दर्ज किए। इस दौरान विजिलेंस के विवेचक सीओ चंद्रमोहन ने करीब दो घंटे तक जेल में मिश्रा के बयान दर्ज किए। 

उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में एक करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस ने जनवरी में निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मृत्युंजय मिश्रा तब से सुधोवाला जेल में बंद है।

कुछ माह पूर्व मृत्युंजय मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस ने चार्जशीट दी थी। उस दौरान मिश्रा की करोड़ों रुपये की आय और सम्पत्ति सामने आई थी। इसी आधार पर विजिलेंस ने मिश्रा और उनकी पत्नी श्वेता मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया था।  

इसकी जांच सीओ चंद्र मोहन सिंह को सौंपी गई। इसी मुकदमे में सीओ चंद्र मोहन सिंह ने सुद्दोवाला जेल पहुंच कर आरोपी मृत्युंजय मिश्रा के बयान दर्ज किए।

विजिलेंस के एसएसपी सेंथिल आबूधाई ने बताया कि मिश्रा और उनकी पत्नी श्वेता मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक मुकदमे की  विवेचना जारी है । इसी सिलसिले में विवेचक सीओ चंद्र मोहन सिंह ने कोर्ट की अनुमति के बाद  जेल में मृत्युंजय मिश्रा के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि जल्दी मिश्रा की पत्नी के भी बयान दर्ज होंगे।

यह भी पढ़ें: निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय के खिलाफ एक और मामले में चार्जशीट दाखिल

यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में मृत्युंजय मिश्रा की करीबी नूतन और शिल्पा गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: कभी भी गिरफ्तार हो सकती है मृत्युंजय मिश्रा की पत्‍‌नी श्वेता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।