Move to Jagran APP

Dehradun Lockdown: सामान्य होने लगी खाद्य पदार्थो के स्टॉक की स्थिति, आटे की आवक बढ़ी

देहरादून में चावल की आवक लगातार बढ़ रही है। साथ ही आटे का स्टॉक भी सामान्य होने लगा है। ऐसे में बाजार की व्यवस्था वापस पटरी पर लौटने लगी है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Fri, 03 Apr 2020 12:01 PM (IST)
Hero Image
Dehradun Lockdown: सामान्य होने लगी खाद्य पदार्थो के स्टॉक की स्थिति, आटे की आवक बढ़ी
देहरादून, जेएनएन। देहरादून में खाद्य पदार्थो का स्टॉक अब संतुलित हो रहा है। देहरादून में चावल की आवक लगातार बढ़ रही है। साथ ही आटे का स्टॉक भी सामान्य होने लगा है। ऐसे में बाजार की व्यवस्था वापस पटरी पर लौटने लगी है।

राजधानी में चावल, दाल, तेल प्रचुर मात्र में उपलब्ध है। आटे का संकट भी खत्म होने लगा है। अब बाजार में रोजाना 500 कुंतल आटे की आवक हो रही है। हालांकि आटे की खपत भी बरकरार है। इसके साथ ही देहरादून में थोक विक्रेताओं के पास गेहूं भी प्रचुर मात्र में उपलब्ध है। 

जिला आपूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी का कहना है कि अब चिंता की जरूरत नहीं है। इस समय भारी मात्र में खाद्य पदार्थ की उपलब्धता है, इसलिए लोग भीड़ न लगाएं। रसोई गैस भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बताया कि गैस कंपनियों ने एक बुकिंग से दूसरी बुकिंग के बीच न्यूनतम दो हफ्ते का गैप लागू कर दिया है।

देहरादून मंडी में गेहूं की उपलब्धता

-श्री गणोश फलोर मिल में 4500 कुंतल

-श्री गंगा किशन एंड संस में 102 कुंतल

-मैं सदराराम साधुराम में 300 कुंतल

-मैं बाबूराम राम किशन में 160 कुंतल

-मैं ओमप्रकाश जसवंत राय में 58 कुंतल

-मैं रोशन लाल गर्ग में 24 कुंतल

-विकास नगर मंडी में 575 कुंतल

यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: 500 में कॉम्बो पैक में राशन की होम डिलीवरी शुरू

डोईवाला में राशन की दुकानों में मिलेगा आलू-प्याज

देहरादून और सहसपुर के बाद जिला पूर्ति विभाग ने डोईवाला की सस्ता गल्ला की दुकानों पर भी आलू एवं प्याज के पैकेट उपलब्ध करवा दिए हैं। डोईवाला में 20 सस्ता गल्ला दुकानों पर ये पैकेट उपलब्ध हैं। 50 रुपये के इस पैकेट में दो किलो आलू और आधा किलो प्याज है। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि डोईवाला में सस्ता गल्ला की 20 दुकानों पर 1000 पैकेट उपलब्ध करवाए गए हैं। राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड दिखाकर पैकेट खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: एक लाख परिवारों को तीन महीने मिलेगी मुफ्त गैस, खाते में आएगी राशि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।