गढ़वाल विवि की ये अनदेखी हजारों छात्रों पर पड़ रही है भारी
हेमवती नंदन बहुगुणा विवि की लापरवाही हजारों छात्रों पर भारी पड़ रही है। अभी तक विव मर्इ में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं कर पाया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 18 Sep 2018 09:06 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने सेमेस्टर परीक्षाएं मई महीने में आयोजित की थीं, लेकिन अभी तक कई सेमेस्टर के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। जिससे बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए के डीबीएस, एसजीआरआर और डीएवी के तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अगले सेमेस्टर में दाखिले से वंचित हैं। इससे नाराज डीबीएस के छात्रों ने क्रमिक अनशन तक शुरू कर दिया है।
डीबीएस कॉलेज में बीए और बीएससी तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के अलावा एमएससी के भी तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं। प्राचार्य डॉ. एके बियानी ने बताया कि सितंबर का प्रथम पखवाड़ा समाप्त होने को है, लेकिन विवि ने परिणाम घोषित नहीं किए हैं। जिससे करीब एक हजार छात्र-छात्राएं परेशान हैं। उधर, डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि बीए के तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम अभी जारी नहीं हुए हैं। एसजीआरआर के प्राचार्य प्रो.वीए बौड़ाई का कहना है कि बीए, बीएससी एवं बीकॉम तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम लंबित हैं। इतना ही नहीं, स्पेशल बैक पेपर देने वाले कई छात्रों के परिणाम में अनुपस्थिति दर्शाई गई है। कुछ छात्रों को शून्य दिया गया है। यह त्रुटि भी विवि की है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। उधर, डीबीएस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी ने जल्द परिणाम घोषित न होने की स्थिति में भूख हड़ताल शुरू करने की बात कही।
यह भी पढ़ें: इसदिन होगा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेेस्ट, ऐसे करें आवेदनयह भी पढ़ें: करना है जेईई मेन को आवेदन और नहीं है आधार तो चिंता छोड़िए, पढ़िए खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।