Student Union Election: एसजीआरआर कालेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र, चुनाव करने की उठाई मांग
Student Union Election श्रीगुरु राम राय पीजी कालेज के छात्र संघ पदाधिकारियों ने कालेज परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कहा कि सरकार छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपनी स्थिति तुरंत स्पष्ट करे। जब विधानसभा चुनाव हो रहे तो छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे हैं।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 19 Nov 2021 01:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर श्रीगुरु राम राय पीजी कालेज के छात्र संघ पदाधिकारियों ने गुरुवार से कालेज परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है कि सरकार छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपनी स्थिति तुरंत स्पष्ट करे। कहा कि जब विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, तो छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे हैं। कहा कि जिन छात्रों की उम्र लिंगदोह कमेटी के नियमानुसार 25 वर्ष पूरी हो चुकी है, वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। ऐसे में चुनाव लडऩे के मानकों में ढील देते हुए आयुसीमा दो वर्ष बढ़ाई जाए। भूख हड़ताल पर छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बंसल, विवि प्रतिनिधि सूरज सिंह नेगी, छात्र संघ उपाध्यक्ष ओशिन कंवल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अर्णव बैठे हैं।
डीएवी-डीबीएस-एमकेपी में कुलपति का पुतला फूंकाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने लंबित मांगों और छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर डीएवी, डीबीएस व एमकेपी पीजी कालेज में एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति का पुतला फूंका। डीएवी कालेज की अभाविप इकाई ने विरोध दर्ज कराया। अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सागर तोमर ने कहा कि विवि प्रशासन को छात्रों की मांगों को तत्काल पूरा करना चाहिए।
उनकी मुख्य मांगों में छात्र संघ चुनाव तत्काल करवाने, महाविद्यालय में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने और बची हुई सीटों पर भी आवेदन शुरू करना शामिल हैं। पुतला दहन करने वालों में अनामिका बिष्ट, समृद्धि, विवेक ममगाईं, महानगर संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, सुनील डोभाल, राहुल चौहान, दयाल बिष्ट गौरव तोमर, विपिन सूरज चंद, करन नेगी, भुवन सती, दक्ष शर्मा, अमान जोशी, देवाशीष आदि थे।
उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डीबीएस पीजी कालेज इकाई ने भी विवि प्रशासन से शीघ्र चुनाव करवाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार व पूर्व अध्यक्ष मनबीर नेगी, अभाविप के इकाई अध्यक्ष अंकित चौहान, कोषाध्यक्ष अभिषेक तोमर, सत्यम, स्वर्णिम खंडूड़ी, राहुल, पीयूष आदि मौजूद रहे।रायपुर कालेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापनराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन का पुतला दहन किया। प्राचार्य प्रो. एसएस साहनी को सौंपे ज्ञापन में छात्र नेता कुलदीप पंवार ने कहा कि छात्रों की मांगों पर जल्द फैसला लिया जाए। इस मौके पर अर्जुन नेगी, सौरभ कुमार, योगेश, अमन भट्ट, राहुल, रजत आदि उपस्थित रहे।
दून विवि में छात्र परिषद ने किया प्रदर्शनदून विश्वविद्यालय छात्र परिषद ने विवि प्रशासन पर बिना टेंडर प्रक्रिया के हास्टल मैस देने समेत अन्य अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। छात्रों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए जांच की मांग की। दून विवि छात्र परिषद के पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष सतेंद्र सिंह चौहान, अंशुमन नौटियाल, आयुष रौतेला, शिवम भट्ट, अभुभव बडोनी, अंशुल सिंह आदि ने विवि परिसर में धरना दिया। इस दौरान सतेंद्र सिंह ने कहा कि हास्टल मैस के लिए विवि प्रशासन ने बिना टेंडर प्रक्रिया के अपने चेहतों को मैस चलाने का कार्य दिया है। जिससे मैस के कर्मचारी अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं।
यह भी पढें- Uttarakhand Election: 15 विस सीटों पर तीर्थ पुरोहित उतारेंगे अपना उम्मीदवार, देवस्थानम भंग न होने से हैं नाराज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।