Move to Jagran APP

पंजाबी गानों का सुरूर छात्रों के सिर चढ़कर बोला, जमकर लगे ठुमके

राजधानी देहरादून के तीन बड़े महाविद्यालयों में चल रहे छात्र संघ समारोह में छात्र जमकर झूमे। डीबीएस के छात्र जोगेंद्र मेहंदी के गानों पर जमकर थिरके।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 05 Apr 2018 09:34 PM (IST)
Hero Image
पंजाबी गानों का सुरूर छात्रों के सिर चढ़कर बोला, जमकर लगे ठुमके

देहरादून, [जेएनएन]: दून के तीन महाविद्यालय सुर-संगीत से दिनभर गुंजायमान रहे। डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। वहीं डीबीएस और श्री गुरुराम राय पीजी कॉलेज के छात्रसंघ समारोह में छात्र-छात्राओं ने पंजाबी गीतों पर जमकर धमाल मचाया। 

डीएवी कॉलेज में तीसरे दिन आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने विभिन्न मुद्दों पर कविताओं के जरिये बात रखी। कवि कल्पना शुक्ला ने अपनी कविता के जरिये बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। वहीं हास्य सम्राट प्रताप फौजदार ने अपने चुटीले व्यंग्यों से सबको लोट-पोट कर दिया। इसके अलावा कवि श्रीकांत, मोहन मुंतजिर, डॉ. सौरभकांत शर्मा, योगेंद्र मुदगिल, पंकज झा आदि ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग कार्यवाह अनिल नंदा, विशिष्ट अतिथि अपर सचिव गृह अतर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षता डॉ. महेश कुडिय़ाल व मंच का संचालन सिद्धार्थ राणा ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन, छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी, महासचिव आकाश गौड़, पूर्व अध्यक्ष राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। 

जोगेंद्र मेहंदी के गानों पर थिरके छात्र

डीबीएस कॉलेज छात्रसंघ समारोह के अंतिम दिन पंजाबी गायक जोगेंद्र सिंह मेहंदी के गानों पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरके। मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मसूरी के विधायक गणेश जोशी और हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक गणेश जोशी ने अपनी विधायक निधि से कॉलेज को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भी कॉलेज को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।

छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश घाघट, महासचिव मानसी राणा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी के छोटे भाई जोगेंद्र मेहंदी ने पंजाबी, हरियाणवी और हिंदी गाने प्रस्तुत कर छात्रों की जमकर वाहवाही लूटी। जोगेंद्र सिंह मेहंदी ने तुणक-तुणक, तेरी आंखां दा काजल आदि गीतों से छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में हेमा पुरोहित, वंदना बिष्ट और मयंक ध्यानी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ, डीबीएस शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. सोनू द्विवेदी के अलावा डॉ. अलका सूरी, डॉ. एके बियानी, डॉ. जेपी गुप्ता, डॉ. पारितोष, डॉ. अरविंद कुमार, अंकित बिष्ट, हिमांशु कुमार, सचिन तिवारी, दिव्या, रेखा आर्य आदि मौजूद रहे। 

दमनजीत व बैंड ने मचाया धमाल 

श्रीगुरुराम राय पीजी कॉलेज के छात्रसंघ समारोह के दूसरे दिन गायक दमनजीत सिंह व बैंड ने एक से बढ़कर एक पंजाबी गीत प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने जमकर भांगड़ा किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना ने बतौर मुख्य अतिथि, जबकि शिक्षाविद सुनील अग्रवाल, नीरज पंत, ललित मोहन जोशी, अब्दुल कय्यूम, देवेंद्र सती, लेफ्टनेंट प्रदीप सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. संदीप नेगी ने छात्रों को संबोधित किया।

कार्यक्रम में एचएनबी गढ़वाल विवि क्रिकेट प्रतियोगिता जीतने वाली डीबीएस की टीम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम रावत, महासचिव अजय नेगी, उपाध्यक्ष निशात परवीन, विवि प्रतिनिधि सिद्धार्थ ठाकुर, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: संगीता के संगीत और सुर की जुगलबंदी पर थिरके छात्र

यह भी पढ़ें: पंजाबी गायक दिलजीत के पंज तारा..से झूमे युवक, दर्शकों का जीता दिल

यह भी पढ़ें: चार दिन तक गोपनीय ढंग से तीर्थनगरी घूमते रहे प्रसिद्ध गायक सोनू निगम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।