विक्की चौहान के लोकगीतों पर थिरके डीएवी के छात्र Dehradun News
डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ सप्ताह का तीसरा दिन हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान के नाम रहा। विक्की ने जौनसारी व बॉलीवुड गीतों पर प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर किया।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 27 Feb 2020 01:16 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ सप्ताह का तीसरा दिन हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान के नाम रहा। विक्की ने जौनसारी, हिमाचली व बॉलीवुड गीतों पर प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्यअतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हुकुम सिंह रावत, केआर नौटियाल, राजकुमार पुरोहित व नवीन ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सूचना प्रौद्योगिकी जैसी उच्च शिक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ अपनी लोक संस्कृति व परंपराओं को अपनाने में रुचि लेनी चाहिए। मंच संचालन डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी ने किया।
जैसे ही विक्की चौहान ने मंच संभाला युवाओं ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपने प्रसिद्ध हिमाचली लोक गीत झुमके-झुमके, तेरे कानों रे झुमके छन-छन कर दे..., गपशप लाणी..., नीरू चल घूमदी, घूमदी शिमले बाजार...आदि गीतों पर प्रस्तुति देकर छात्रों को खूब झुमाया। विक्की चौहान ने बॉलीवुड के गीतों पर भी प्रस्तुति दी। उन्होंने यम्मा-यम्मा, यम्मा-यम्मा, ये खूबसूरत समां जैसे मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ,कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना, मेजर अतुल सिंह, गोपाल क्षेत्री, छात्र संघ महासचिव नीरज चौहान, उपाध्यक्ष पारितोष, कोषाध्यक्ष ऋषि चौहान, विवि प्रतिनिधि राजेश भट्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष रावत, अंशुल चावला, राहुल लारा, जितेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व महासचिव जावेद खान, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।
छात्रों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारीइंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से आयोजित जागरूकता शिविर में छात्रों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं समेत अन्य ऋण पारितोषिक की जानकारी दी। इंडियन ओवरसीज बैंक पटेल नगर शाखा की ओर से श्री गुरु राम राय डिग्री कॉलेज में छात्रों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: रंगोली और पेंटिंग के साथ डीएवी छात्र संघ समारोह का आगाज Dehradun Newsशाखा प्रबंधक राज ठाकुरी ने बताया कि शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, शिक्षा ऋण समेत अन्य योजनाओं का विवरण दिया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं के जीरो बैलेंस खाते खोले गए। इस दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विनय आनंद बोड़ाई, समाजसेवी सुरेंद्र अरोड़ा समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: कूर्मांचल परिषद ने पारंपरिक गीतों के साथ मनाई बैठकी होली Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।