एसजीआरआर कॉलेज में आंतरिक परीक्षा रोककर की तालाबंदी Dehradun News
फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में गुरु राम राय पीजी कॉलेज पथरीबाग के छात्र-छात्राएं भी उग्र हो गए। छात्रों ने आंतरिक परीक्षा नहीं होने दी व सभी कक्षों सहित कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ा।
By Edited By: Updated: Sat, 16 Nov 2019 11:26 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में डीएवी के बाद अब श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज पथरीबाग के छात्र-छात्राएं भी उग्र हो गए हैं। बढ़ाई गई फीस के विरोध में संयुक्त छात्र संघर्ष समिति ने कॉलेज में चल रही आंतरिक परीक्षा नहीं होने दी व सभी कक्षों सहित कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।
जैसे ही आंतरिक परीक्षा शुरू हुई तो कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बंसल के नेतृत्व में छात्र नेता नारेबाजी करते हुए सभी परीक्षा कक्षों में घुसे व मौजूद छात्र-छात्राओं को बाहर कर दिया। इसके बाद छात्र नेताओं ने कॉलेज कक्षों को बंद कर मुख्य गेट पर भी ताला जड़ दिया। शुभम बंसल ने कहा कि कॉलेज को पूर्ण रूप से बंद करवाया व पूरे कॉलेज में तालाबंदी की गई। फीस बढ़ोतरी के विरोध में समस्त छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर आंतरिक परीक्षा का बहिष्कार किया व आदोलन में अपनी भागीदारी दी। उन्होंने कहा कि जब तक बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ली जाती तब तक कोई भी छात्र-छात्रा आंतरिक परीक्षा नहीं देगा।
विरोध कर रहे छात्रों की कॉलेज के शिक्षकों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। शिक्षकों ने आंतरिक परीक्षा सुचारु रूप से चलने की बात कही, लेकिन छात्र नेताओं ने शिक्षकों की एक न सुनी। तालाबंदी के बाद सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर में एकत्र हुए। यह भी पढ़ें: कॉलेज प्राचार्य परिषद ने खोला गढ़वाल विवि के खिलाफ मोर्चा
इस दौरान वरिष्ठ छात्र नेता विपिन काबोज ने एकजुट होकर आदोलन को आगे बढ़ाने की अपील की व सभी को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर छात्र संघ महासचिव विश्वनाथ रमन बुड़ाकोटी, विवि प्रतिनिधि सूरज सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मेघा भट्ट, उपाध्यक्ष ओशिन, सहसचिव अजहर अली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रवींद गुप्ता, ऋषभ रावत, सोनू सिंह, मृदुल भट्ट, सौरभ सजवाण, हर्ष सक्सेना, रविकात, मनमोहन, नरेंद्र राणा, धर्मेद्र आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: छात्रों ने डीएवी प्राचार्य कार्यालय पर जड़ा ताला, साढ़े चार घंटे तक बनाया बंधक Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।