सुमिता भंडारी बनी फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड 2018
गुरुवार देर रात नई दिल्ली में आयोजित फेमिना मिस इंडिया नार्थ जोन 2018 के ग्रैंड फिनाले में सुमिता भंडारी के सिर मिस इंडिया उत्तराखंड का ताज सजा।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 14 Apr 2018 04:56 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: गुरुवार देर रात नई दिल्ली में आयोजित फेमिना मिस इंडिया नार्थ जोन 2018 के ग्रैंड फिनाले में सुमिता भंडारी के सिर मिस इंडिया उत्तराखंड का ताज सजा। सुमिता मूल रूप से टिहरी निवासी हैं। प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड से तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया था, जिसमें सुमिता ने बाजी मारी। सुमिता निफ्ट कोलकाता की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं। अब वो फेमिना मिस इंडिया 2018 में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
बीती 24 मार्च को देहरादून के राजपुर रोड स्थित बिग बाजार में फेमिना मिस इंडिया नार्थ जोन के लिए ऑडिशन लिए गए थे। जिसमें उत्तराखंड से सुमिता भंडारी के अलावा अदिति जसवाल और अनुभा वशिष्ठ का चयन किया गया था। जिसमें से सुमिता ने दोनों प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए मिस इंडिया उत्तराखंड का ताज अपने नाम किया। नॉर्थ जोन में सुमिता समेत आठ राज्यों के प्रतिभागी फेमिना मिस इंडिया के लिए अपनी-अपनी राज्यों की दावेदारी पेश करेंगी।नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता को फैशन डिजाइनर आशीष सोनी, बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, बॉलीवुड अभिनेत्री पत्रलेखा और नेहा धूपिया ने जज किया। सुमिता इससे पहले एफबीबी कैंपस प्रिंसेस का खिताब भी जीत चुकी हैं। इसके अलावा वो फैशन और ट्रैवल ब्लॉग भी लिखती हैं।
यह भी पढ़ें: स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 के लिए तीन दिन में शूट हुआ तीन मिनट का गाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।