सर्विंग अधिकारी का पोस्टर लगाकर जुलूस निकालना गलत: धस्माना
रैली के दौरान बीजेपी ने विंग कमांडर अभिनंदन का पोस्टर लेकर जुलूस निकाला। जिसपर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 03 Mar 2019 06:50 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। उनका कहना है कि भाजपा वायु सेना की कार्रवार्इ पर राजनीति करने का काम कर रही है।
कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने शनिवार को निकाली गर्इ रैली पर निशाना साधा। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन का पोस्टर लगाकर जुलूस निकालने पर आपत्ति जतार्इ। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेशर्मी पर उतर आर्इ है। एक सर्विंग अधिकारी का फोटो लगाना गलत है, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन 130 करोड़ देशवासियों के हीरो हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब पुलवामा जैसी घटनाएं घटी तब भी पीएम मोदी चुनावी सभा और बूथों को मजबूत करते नजर आए।
यह भी पढ़ें: गरीब सवर्णों को आरक्षण पात्रता के प्रावधान तय, ये नहीं आएंगे दायरे मेंयह भी पढ़ें: मिशन-2019: कांग्रेस ने उत्तराखंड की पांच सीटों के लिए पर्यवेक्षक किए तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।