Move to Jagran APP

मातृसदन के परमाध्यक स्वामी शिवानंद सरस्वती ने समाप्त किया अपना अनशन

गंगा रक्षा को लेकर तपस्या अनशन कर रहे मातृसदन के परमाध्यक स्वामी शिवानंद सरस्वती ने अपनी तपस्या अनशन समाप्त कर दिया है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 03 Sep 2020 06:20 PM (IST)
मातृसदन के परमाध्यक स्वामी शिवानंद सरस्वती ने समाप्त किया अपना अनशन
हरिद्वार, जेएनएन। गंगा रक्षा को लेकर तपस्या अनशन कर रहे मातृसदन के परमाध्यक स्वामी शिवानंद सरस्वती ने अपनी तपस्या अनशन समाप्त कर दिया है। मातृसदन की ओर से गुरूवार सुबह जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार, जल शक्ति मंत्रालय और एनएमसीजी और गंगा विचार मंच के पदाधिकारियों के बीच चार दिन से चल रही वार्ता में निकले निर्णय के आधार पर बुधवार रात एनएमसीजी के पत्र पत्र भेजे जाने पर स्वामी शिवानंद सरस्वती ने बुधवार देर रात अपनी तपस्या समाप्त कर दी। बयान में इसे तपस्या को विराम देना बताया गया है। साथ ही दावा किया गया है कि अगर वादों को समय से पूरा नहीं किया गया तो तपस्या फिर से आरंभ कर दी जाएगी।

बता दें कि मातृसदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने गंगा रक्षा के लिए तीन अगस्‍त से अपना तप शुरू किया था। उन्होंने कहा था कि वह ब्रह्मलीन पूर्व प्रोफेसर स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद की मांगों के पूरा होने तक तप जारी रखेंगे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पर लॉकडाउन के दौरान अवैध खनन कराने के आरोप लगाए थे।

ये हैं मांगें

  • उत्तराखंड में गंगा और उसकी सहायक नदियों पर निर्माणाधीन व प्रस्तावित सभी जलविद्युत परियोजनाएं निरस्त हों।
  •  हरिद्वार में गंगा और सहायक नदियों में पूर्ण रूप से खनन पर प्रतिबंध लगे। 
  • नदियों के पांच किमी के दायरे तक लगे सभी स्टोन क्रशर बंद हों।
  • ब्रह्मलीन पूर्व प्रोफेसर ज्ञानस्वरूप सानंद की ओर से प्रस्तावित गंगा एक्ट को लागू किया जाए।
  • ब्रह्मलीन पूर्व प्रोफेसर की हत्या की जांच के साथ ही ब्रह्मचारी संत आत्मबोधानंद और साध्वी पद्मावती के खिलाफ हत्या के षड्यंत्रों की उच्चस्तरीय जांच हो।
  • एनएमसीजी (नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा) के नौ अक्टूबर 2018 के आदेश को अंतिम रूप देकर प्रधानमंत्री को एक अक्टूबर 2019 को सूचित करने के बाद जिन व्यक्तियों ने इसके विपरीत कार्य किया, उसकी उच्चस्तरीय जांच हो।
यह भी पढ़ें: coronavirus से जंग को मातृसदन परमाध्यक्ष भी आए आगे, PM Relief Fund में दिए एक लाख रुपये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।