'स्वर संगम' में दिव्यांग कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा दर्शकों का मन
ऑल इंडिया एलुमिनाई एसोसिएशन और मॉडल स्कूल फॉर विजुअली हैंडीकैप्ड के कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 16 Jan 2019 08:11 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। ऑल इंडिया एलुमिनाई एसोसिएशन और मॉडल स्कूल फॉर विजुअली हैंडीकैप्ड के 'स्वर संगम' में दिव्यांग कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सुर सम्राट नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिव्यांग कलाकारों की जमकर सराहना की।
नगर निगम प्रेक्षागृह में संगीत नाटक एकेडेमी के सहयोग से शास्त्रीय और लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को समर्पित कार्यक्रम में दृष्टिबाधित दिव्यांग कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत वाद्य और बांसुरी वादन का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर गढ़वाली, जौनसारी, कुमाऊनी, भोजपुरी, सूफी संगीत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, तरंग स्कूल के विशेष बौद्धिक क्षमता वाले दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति गीत पर नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर ये संदेश दिया कि वे भी किसी से कम नहीं हैं।
इससे पहले मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा को कोई बांध नहीं सकता और ये बात दिव्यांग कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां देखने के बाद साबित भी हो गर्इ है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने श्रोताओं की फरमाईश पर ‘ठंडो रे ठंडो...’ की प्रस्तुति दी तो सभागार में बैठे श्रोता भी उनके साथ गीत गाने लगे।
इस मौके पर पूजा भारद्वाज, इंदु भूषण, कमलवीर सिंह जग्गी ने एसोसिएसन के प्रयासों की सराहना की।एसोसिएसन के महासचिव विनोद चंद तिवारी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य छिपी हुयी प्रतिभाओं को सामने लाना है। साथ ही संस्था दिव्यांगों की सामाजिक व आर्थिक मदद भी कर रही है। एसोसिएसन के प्रतिनिधि अखिलेश प्रसाद ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कमल ने किया। इस मौके पर एसोसिएसन के अध्यक्ष कुनसंग दोरजी, देहरादून प्रतिनिधि जितेन्द्र डिमरी, बलवीर सिंह रावत भी उपस्थित थे। यह भी पढ़ें: दून की राधा को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, नए क्लेवर में होगा जुबिन का गीत
यह भी पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की उत्तराखंड में होगी शूटिंग, जानिए लोकेशनयह भी पढ़ें: अभिनेता सयाजी शिंदे बोले उत्तराखंड में मिलती है आत्मीय शांति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।