श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट छह घंटे में Dehradun News
महंत इंदिरेश अस्पताल में स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट छह से आठ घंटे में मिल जाएगी। यह मरीजों के लिए बड़ी राहत की बात है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 07 Jan 2020 07:14 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल प्रबंधन ने 12 बेड का वार्ड स्वाइन फ्लू रोगियों के लिए आरक्षित किया है। छाती और श्वास रोग विभाग के डॉ. जगदीश रावत को स्वाइन फ्लू नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संदिग्ध मामलों की देखरेख और उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। वहीं बताया गया कि स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट छह से आठ घंटे में मिल जाएगी। यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय राय ने शनिवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दी।
हाल ही में देहरादून में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध और पॉजीटिव मामले प्रकाश में आए हैं। इसके बाद इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि राज्य में स्वाइन फ्लू के और भी मामले निकट भविष्य में सामने आ सकते हैं। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. विनय राय ने कहा कि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, श्री गुरुराम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के अंतर्गत संचालित मॉलीक्यूलर लैब में स्वाइन फ्लू सैंपल परीक्षण लैब है। ऐसे मरीज जिनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दें, वह अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सैंपल लेकर परीक्षण के लिए लैब में भेजा जाएगा।
उत्तराखंड और आसपास राज्यों के अस्पतालों में आने वाले स्वाइन फ्लू के संदिग्ध रोगियों के सैंपलों को उस अस्पताल के प्रतिनिधि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल प्रबंधन से संपर्क कर सैंपल लैब तक पहुंचा सकते हैं। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की सेंट्रल मोलीक्यूलर रिसर्च लैबोरेटरी, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, (एनसीडीसी) नई दिल्ली से प्रमाणित उत्तराखंड का एकमात्र अधिकृत सेंटर है।
इसमें स्वाइन फ्लू (एच1एन1) सैंपलों के जांच और परीक्षण की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल नई दिल्ली की ओर से निर्धारित सभी गाइडलाइन के साथ मापदंडों को पूरा करने के बाद लैब को अनुमति प्रदान की गई है। यह मरीजों के लिए बड़ी राहत की बात है कि वह फ्लू जांच के लिए सैंपल अपने शहर में ही दे सकते हैं और छह से आठ घंटे में सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश एम्स में शुरू हुई देश की पहली कैथ लैब, जानिए इसके बारे में
स्वास्थ्य विभाग से हुआ है पत्राचार सेंट्रल मोलीक्यूलर रिसर्च लैबोरेटरी के इंचार्ज डॉ. कुंजमोन ईत्तीरा ने बताया कि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में सरकारी और गैर सरकारी सभी प्रकार के अस्पताल स्वाइन फ्लू जांच के लिए सैंपल भेज सकते हैं। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल प्रबंधन इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के साथ कई बार पत्राचार कर चुका है।
यह भी पढ़ें: एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों की टीम ने महिला का बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।