दून में 21 मार्च से होगा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
वरदान संस्था और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में 21 मार्च से वरदान कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी।
देहरादून, [जेएनएन]: वरदान संस्था और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में वरदान कप 2018 का आयोजन 21 मार्च 2018 से एक अप्रैल 2018 तक किया जाएगा। उत्तराखंड यूथ ट्वेंटी-20 क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में पहली बार सरकारी विभागों और कॉरपोरेट्स की टीम के बीच मुकाबले होंगे।
प्रतियोगिता के आयोजक और उत्तराखंड यूथ ट्वेंटी-20 क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव जावेद भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 3-3 टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है।
प्रतियोगिता में सभी टीमें रंग-बिरंगी ड्रेस में नजर आएंगी। सभी मुकाबले सफेद बॉल से खेले जाएंगे। 10 दिनों की इस प्रतियोगिता के मुकाबले अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड, कसिगा स्कूल, दून इंटरनेशनल पौंधा, कुआंवाला क्रिकेट एकेडमी और रेंजर्स मैदान में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 21 मार्च को अभिमन्यु क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला एक अप्रैल को रेंजर्स मैदान में खेला जाएगा।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार की इनामी राशि और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट बैट्समैन आदि पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता में सरकारी विभागों की सचिवालय, विधानसभा, यूपीसीएल, एजुकेशनल पीईटी, एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल, बीएसएनएल, जीएसटी और कॉरपोरेट में बलूनी क्लासेस, होटल सैफरॉन लीफ, प्रीतिका प्रिंटर्स, पिज़्ज़ा बाईट और दून डिफेंस एकेडमी की टीम में शामिल है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन बलूनी, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पंवार, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पीसी वर्मा, जिला महासचिव विजय प्रताप मल्ल, आयोजन सचिव त्रिभुवन बिष्ट और होटल सैफरोन लीफ जरनल मैनेजर विनोद श्रीवास्तव समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: राष्ट्र के लिए महिला हॉकी खिलाड़ी तैयार करूंगा: मीर रंजन नेगी
यह भी पढ़ें: देहरादून आ सकती हैं श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल से क्रिकेट टीमें
यह भी पढ़ें: जूनियर वर्ल्ड कप निशानेबाजी में दम दिखांएगी देवांशी