Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024: जीत के जश्‍न को घंटाघर पर उमड़े हजारों लोग; 'भारत माता की जय' के उद्घोष से गूंज उठा देहरादून

T20 World Cup 2024 अंतिम ओवर में जैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम पराजित हुई वैसे ही नवासी जीत का जश्न मनाने उमड़ पड़े। शहर में शायद ही ऐसी कोई सड़क रही हो जिस पर युवाओं की टोली जीत का जश्न मनाते हुए न दिखाई दी हो। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी करनी पड़ी।

By Ankur Agarwal Edited By: Nirmala Bohra Published: Sun, 30 Jun 2024 07:15 AM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 07:15 AM (IST)
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के साथ देर रात दून में मना जमकर जश्न

जागरण संवाददाता, देहरादून। T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप के वेस्टइंडीज में खेले गए निर्णायक मुकाबले के अंतिम ओवर में जैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम पराजित हुई, वैसे ही रात करीब साढ़े 11 बजे देहरादून के घंटाघर पर हजारों की संख्या में दूनवासी जीत का जश्न मनाने उमड़ पड़े।

शनिवार रात का यह नजारा और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पूरा दून झूम उठा। चारों ओर के मार्ग जाम हो गए, लेकिन आश्चर्यजनक यह रहा कि जाम में वाहन में बैठे लोग भी भारत माता की जय के नारे लगाकर जश्न मनाते दिखाई दिए। शहर में शायद ही ऐसी कोई सड़क रही हो, जिस पर युवाओं की टोली जीत का जश्न मनाते हुए न दिखाई दी हो।

उत्साह सातवें आसमान पर

देर रात तक यह सिलसिला जारी रहा। क्रिकेट का जुनून वैसे तो दूनवासियों के सिर चढ़कर बोलता ही है, मगर जब मुकाबला विश्व कप के निर्णायक मैच का हो तो उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। टी-20 विश्व कप-2024 में भारतीय टीम की जीत का क्रम लगातार जारी रहा।

विश्व कप के निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी ली और उसके शुरुआती तीन सलामी बल्लेबाज जैसे ही सस्ते में आउट हुए, हर किसी का दिल ठहर सा गया। मुकाबले को लेकर दूनवासियों में उत्साह ऐसा था कि क्या शहर, बाजार या दुकान, जिन्हें जहां मौका मिला, वह टीवी सेट के आगे चिपककर बैठे नजर आया।

इसके बाद जब विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को संभाला, उसके बाद फिर क्या बच्चा, क्या बुजुर्ग और महिलाएं, हर कोई मैच का आनंद लेता दिखाई दिया। विश्व कप-2023 में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद टी-20 विश्व कप-2024 में हर कोई यह मानकर बैठा था कि इस बार भारतीय टीम निश्वित जीत हासिल करेगी।

हुआ भी इसी के अनुरूप और देर रात जब कप्तान राेहित शर्मा की सेना ने साउथ अफ्रीका पर विजय हासिल की तो लोग खुशी से सड़कों पर झूमने लगे। घंटाघर पर तो जश्न मनाने वालों का हुजूम ही उमड़ पड़ा और माहौल में किसी तरह का खलल न पड़े, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी करनी पड़ी।

जीत के साथ ही आतिशबाजी शुरू

हार्दिक पांड्या के अंतिम ओवर में जैसे ही भारत ने जीत की औपचारिकता पूरी की, शहर में आतिशबाजी शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक आसमान में राकेट, फैंसी आकृति में पटाखे नजर आते रहे।

वहीं, घंटाघर, राजपुर रोड समेत कई अन्य स्थानों लोग तिरंगा लेकर भी नजर आए। हर तरफ देशभक्ति का माहौल दिखा। जो पर्यटक देहरादून होकर गुजर रहे थे, वह भी घंटाघर पहुंच गए और जीत का जश्न मनाते हुए नाचने गाने लगे। पूरे शहर में आतिशबाजी का माहौल नजर आया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.