प्रतीक और अमित के दम पर तनुष ऐकेडमी को मिली जीत
जिला क्रिकेट लीग बी डिविजन में प्रतीक और अमित की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत तनुष क्रिकेट ऐकेडमी जीती। अन्य मैच में नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी ने 179 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रतीक और अमित की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत तनुष क्रिकेट ऐकेडमी ने जीत हासिल कर पूरे अंक अर्जित किए। एक अन्य मैच में नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी ने 179 रन से बड़ी जीत हासिल की।
71वीं जिला क्रिकेट लीग बी डिविजन में तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में अनस इलेवन और मेजबान टीम के बीच मैच खेला गया। तनुष ऐकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। प्रतीक पंवार ने 52, अमित कुमार ने नाबाद 80 रनों की अद्र्ध शतकीय पारी खेली जबकि वैभव पंवार ने 28, प्रमोद रावत ने 25, पवन सुंद्रियाल ने 19 रनों का योगदान दिया।
अनस इलेवन की ओर से अनस अंजुम व नदीम ने तीन-तीन विकेट चटकाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अनस इलेवन की टीम 36.2 ओवर में 170 रन बनाकर ढेर हो गई। सुखवंत सिंह ने 49, जुनैद अंजुम ने 40, अंकित शारदा ने 25 रनों की निजी पारी खेली। तनुष ऐकेडमी के रोहित डंगवाल ने तीन विकेट चटकाये।
उधर, रेंजर्स ग्राउंड में नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी और शिव शक्तिक्लब का मैच हुआ। नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गणेश कैंतुरा (65), रोहित गौड़ (52), प्रिंस (33), राहुल जायसवाल (27) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 255 रनों का स्कोर बनाया। शिव शक्ति क्लब के लिये गौरव असवाल ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शिव शक्ति क्लब की टीम 16.3 ओवर में 76 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। विनोद कुमार ने नाबाद 17, विक्रम सिंह व बसंत क्षेत्री ने 14-14, गौरव असवाल ने 13 रन बनाकर बामुश्किल दहाई का आंकड़ा पार किया। नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी के लिये आनंद कुमार ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: कैंट ब्ल्यू और खुखरी इलेवन का फुटबाल में विजयी आगाज
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश के रविंद्र कुमार ने जीता मिस्टर उत्तराखंड का खिताब
यह भी पढ़ें: चमोली रॉयल्स ने जीता जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब