तरंग- 2019: कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध Dehradun News
तरंग-2019 का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और कलाकारों ने गीत और संगीत की मंत्रमुग्ध कर देनी वाली प्रस्तुति दी।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 02 Jul 2019 08:10 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। अनंत गोपाल संगीत मंच की ओर से तरंग-2019 का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और कलाकारों ने गीत और संगीत की मंत्रमुग्ध कर देनी वाली प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि गीत और संगीत हमारी संस्कृति की पहचान है। इसको आगे बढ़ाने वाले संस्कृति के असली रक्षक हैं।
सर्वे चौक स्थित आइआइडीटी सभागार में अनंत गोपाल संगीत मंदिर के तत्वावधान में तरंग 2019 का आयोजन हुआ। इस मौके पर संगीत विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं ने गीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। खासकर आयुष कुमार और हर्शाली ने कथक नृत्य की जो प्रस्तुति दी, उसको हर किसी ने सराहा। इसके अलावा राग मल्हार पर आधारित मानसून का आनंद वाले नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर मंच की तरफ से स्वर कोकिला सोनिया आनंद रावत को गुरु चंद्रकांत सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में मंच की प्रतिभा श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगीत को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, डॉ सुमित वोहरा, डॉ पंकज सक्सेना, रुचिर पंत, सविता कपूर, साधना शर्मा, विनीत बेनर्जी, नवनीत गैरोला, अरुण चावला, अनिल वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: औली के मौसम और खूबसूरती के मुरीद हुए फिल्मी सितारे
यह भी पढ़ें: सुपर डांसर में टॉप-6 रहे अक्षित को लेने रिक्शा चलाकर पहुंचे पिता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।