दृष्टिबाधितार्थ संस्थान में छात्रा से छेड़छाड़ का मामले ने पकड़ा तूल, आरोपी शिक्षक निलंबित
भारत के सबसे बड़े संस्थान एनआइवीएच में छात्राओं से छेड़छाड़ मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लेकर आंदोलनरत छात्रों ने जमकर हंगामा काटा।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 20 Aug 2018 09:39 AM (IST)
देहरादून [जेएएनएन]: भारत के सबसे बड़े संस्थान एनआइवीएच में छात्राओं से छेड़छाड़ मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लेकर आंदोलनरत छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। वहीं, संस्थान के प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया।
एनआइवीएच में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक सुचित नारंग पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा संस्थान की सुरक्षा और व्यवस्था में सुधार को लेकर भी छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल रखा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि एक छात्रा को काउंसलर ने काउंसिलिंग के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और शिक्षक के खिलाफ बयान बदलने का दबाव बनाया। इस हंगामे की सूचना पर संस्थान पहुंची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं, नाराज छात्रों ने निदेशक को हटाने की मांग भी शुरू कर दी है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि काउंसलर छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग कर रही थीं। आरोप है कि इस दौरान काउंसलर ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत करने वाली छात्रा पर मानसिक रूप से दबाव बनाया और धमकी भी दी। इससे छात्रा सहम गई।
जब अन्य छात्रों को यह जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध किया, इस पर काउंसलर वहां से निकल गई। वहीं, जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कविता शर्मा ने बताया कि देर रात एनआइवीएच में हंगामा हुआ। छात्रों ने बताया है कि काउंसलर ने एक छात्रा को टॉर्चर किया। शिकायत मिलते ही पुलिस को सूचना दे दी गई और देर रात ही संस्थान में पुलिसकर्मियों को छात्रों की सुरक्षा में तैनात कर दिया। कविता शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता या किसी तरह का दबाव न बनाया जा सके, इसके लिए वह लगातार छात्रों के संपर्क में हैं।
केंद्र को भी भेजेंगी रिपोर्टआरोपित शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने के बाद अब बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कविता शर्मा प्रकरण की जांच रिपोर्ट तैयार करने में जुटी हैं। कविता शर्मा ने कहा कि एनआइवीएच केंद्र सरकार का संस्थान है। यहां लगातार छात्र-छात्राओं के साथ यौन शोषण के गंभीर मामले उजागर हो रहे हैं।
इस पर प्रबंधन का रूख भी आपत्तिजनक रहा है। इसलिए वह इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार को भी भेज रही हैं। वह जिलाधिकारी को भी अलग से रिपोर्ट देंगी। छात्राओं से छेड़छाड़ में शिक्षक सस्पेंड
एनआइवीएच (राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान) में छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इस प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट निदेशक अनुराधा डालमिया ने मंत्रालय को भेज दी है।इधर, पुलिस की दो टीमों ने संस्थान पहुंचकर निदेशक और बच्चों के बयान दर्ज किए।
निदेशक अनुराधा डालमिया ने आरोपित शिक्षक को शिक्षण से हटा दिया था। इस मामले में बाल आयोग, जिला बाल कल्याण समिति और पुलिस की टीमों ने संस्थान में पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। सीडब्ल्यूसी ने अपनी रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री को सौंपी। जिसके बाद राजपुर पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। रविवार को मामला गंभीर होता देख निदेशक ने आरोपित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। साथ ही विस्तृत जांच रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी। उन्होंने इस मामले में मंत्रालय से दिशा-निर्देश मांगे हैं।
उधर, संस्थान स्तर पर गठित दो सदस्यीय टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। कमेटी के सदस्यों ने संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा सीओ डालनवाला जया बलूनी और एसआइ विनीता चौहान ने भी मुकदमा दर्ज होने और वीडियो वायरल होने के दो मामलों में बच्चों तथा निदेशक के बयान दर्ज किए हैं। बर्खास्त करने में लगेगा समय
निदेशक अनुराधा डालमिया ने बताया कि बर्खास्त करने से पहले प्रारंभिक जांच (पीई) को चार्जशीट लगाई जाएगी। इसके बाद डिस्पेंनलरी जांच (डीई) की जाएगी। डिस्पनेंलरी की रिपोर्ट पर ही बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी। इसके अलावा दर्ज मुकदमे में दोषी पाए जाने पर भी बर्खास्त किया जा सकता है। एनएफबी की टीम पहुंची संस्थान
नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड पर काम करने वाली राष्ट्रीय संस्था की टीम भी मामले की जानकारी मिलते ही दून पहुंची। टीम ने बच्चों से बातचीत की। सोमवार को भी टीम मामले को लेकर जानकारी जुटाएगी। वायरल वीडिया की सीओ कर रहीं जांच संस्थान से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसकी जांच अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सीओ जया बलूनी को सौंपी है। सीओ शनिवार को संस्थान पहुंचीं और आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बच्चों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।यह भी पढ़ें: एनआइवीएच में छात्राओं से छेड़छाड़, निदेशक से की शिकायतयह भी पढ़ें: पांच बाइक सवारों ने किया युवती का अपहरण, रास्ते में छोड़कर भागेयह भी पढ़ें: दो भाइयों ने छह साल की मासूम से की दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।