उत्तराखंड में अनुरोध के आधार पर तबादले की कसरत तेज Dehradun News
उत्तराखंड में अनुरोध के आधार पर भी पात्र शिक्षकों को तबादलों में राहत मिलेगी। ऐसे शिक्षक शुक्रवार तक आवेदन के साथ ही तबादलों के लिए विद्यालयों के विकल्प दे सकते हैं।
By Edited By: Updated: Fri, 21 Jun 2019 12:12 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में अनुरोध के आधार पर भी पात्र शिक्षकों को तबादलों में राहत मिलेगी। ऐसे शिक्षक शुक्रवार तक आवेदन के साथ ही तबादलों के लिए विद्यालयों के विकल्प दे सकते हैं। इसके बाद ही अनुरोध के आधार पर पात्र शिक्षकों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। अनुरोध के आधार पर तबादला सूची भी अनिवार्य तबादला सूची के साथ ही जारी की जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अनुरोध के आधार पर तबादला पात्रता सूची तैयार करने में एहतियात बरतने को कहा है, ताकि गंभीर रूप से बीमार, दिव्यांग व पात्र शिक्षक तबादले से वंचित न रह जाएं। कार्मिक के आदेश के मुताबिक हर श्रेणी यानी अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर 10-10 फीसदी तबादले किए जाएंगे।
अनिवार्य तबादले की जद में प्रदेशभर में करीब तीन हजार शिक्षक आ रहे हैं। शिक्षकों के अलावा 200 मिनिस्टीरियल कर्मचारी भी अनिवार्य तबादलों के पात्र हैं। इस वर्ष प्राथमिक से लेकर उच्च प्राथमिक तक करीब 1661 शिक्षक, करीब 1000 एलटी सहायक अध्यापक और 300 प्रवक्ता तबादलों के पात्र हैं। अनिवार्य तबादला सूचियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो चुका है।
वहीं अनुरोध के आधार पर तबादला एक्ट के मुताबिक गंभीर रूप से बीमार, दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता शिक्षक आदि तबादलों के पात्र हैं। अनुरोध के आधार पर तबादलों के लिए महकमे की ओर से शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे शिक्षकों को विद्यालयों का विकल्प भी देना है। ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन शुक्रवार है। आवेदकों में से अनुरोध के आधार पर पात्र शिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी। इस सूची को ऑनलाइन अपलोड कर जिलों, मंडलों को भेजा जाएगा। इन सूचियों में से 10 फीसद शिक्षक ही अनुरोध के आधार पर तबादले के पात्र घोषित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि अनुरोध के आधार पर तबादलों में सभी पात्र शिक्षकों को लाभ मिलना चाहिए। इस संबंध में महकमे के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अनुरोध के आधार पर तबादलों में गंभीर रूप से बीमार, दिव्यांग के साथ ही विधवा व परित्यक्ता शिक्षिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
शिक्षाधिकारियों के संबंध में तबादला समिति की बैठक
25 जून तक शिक्षाधिकारियों की तबादला सूची भी जारी की जाएगी। शिक्षा महकमे की ओर से तबादलों के पात्र शिक्षाधिकारियोंकी सूची शासन को उपलब्ध कराई जा चुकी है। शासन स्तर पर तबादलों के संबंध में गठित समिति की बैठक हो चुकी है। बैठक में कार्मिक के आदेश के मुताबिक पात्र शिक्षाधिकारियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। इस सूची को अब अनुमोदन के लिए शिक्षा मंत्री को भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: स्वरोजगार के लिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर फोकस, पढ़िए पूरी खबरयह भी पढ़ें: पुलिस में इन आठ सौ पदों पर बंपर प्रमोशन, युवाओं को मिलेगा भर्ती का मौकालोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।