Move to Jagran APP

वीनू माकंड ट्रॉफी: आर्य सेठी और अवनीष के शतक से जीता उत्तराखंड

वीनू माकंड ट्रॉफी अंडर-19 जोनल लीग में उत्तराखंड की टीम ने बड़ी जीत हासिल की। जीत में आर्य सेठी (100) व कप्तान अवनीष सुधा के शतकों का योगदान रहा।

By Edited By: Updated: Fri, 19 Oct 2018 11:15 AM (IST)
वीनू माकंड ट्रॉफी: आर्य सेठी और अवनीष के शतक से जीता उत्तराखंड
देहरादून, [जेएनएन]: वीनू माकंड ट्रॉफी अंडर-19 जोनल लीग में उत्तराखंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज आर्य सेठी (100) व कप्तान अवनीष सुधा की तेज तरार्र (128) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मिजोरम को 264 रनों से करारी शिकस्त दी। अवनीष सुधा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो विकेट चटकाए। 

केआइआइटी क्रिकेट स्टेडियम भुवनेश्वर में प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड व मिजोरम के बीच मुकाबला खेला गया। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टीम के सलामी बल्लेबाज आर्य सेठी व कमल ने टीम को तेज तरार्र शुरुआत दिलाई। 24.6 ओवर में 147 रनों के स्कोर पर टीम का पहला विकेट कमल (52) के रूप में गिरा। 

इसके बाद आर्य सेठी ने 100 गेंदों में 100 रन बनाकर अपना पहला शतक लगाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अवनीष सुधा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अवनीष सुधा ने 68 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली। 

विकेटकीपर बल्लेबाज अखिल सिंह रावत की 38 रनों की पारी से टीम ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 387 रन बनाएं। मिजोरम के लिए नुंफेला ने तीन और वीएल रेमरोता ने दो विकेट चटकाए। 

387 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज थानजुला (10) और लालहरीतिरेंगा (03) के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद अतुल सिंह (01), शुभम यादव (07) रन बनाए। देवोज्योति चंदा के (70) रनों की पारी को छोड़ कोई भी अन्य खिलाड़ी साझेदारी बनाने में कामयाब नहीं हुआ। 

मिजोरम की टीम 41.2 ओवर में 123 रन बनाकर सिमट गई। उत्तराखंड के लिए अवनीष सुधा, सुमित और जगमोहन नागरकोटि ने दो-दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: महिला अंडर 19 टी-20 में हिमाचल ने उत्तराखंड को नौ विकेट से हराया

यह भी पढ़ें: वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 में उत्तराखंड ने मेघालय को हराया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की नागालैंड पर 51 रनों से जीत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।