Move to Jagran APP

टिहरी महोत्सव: लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर झूमे लोग

डोईवाला के अठूरवाला के कोटी ग्राउंड में आयोजित टिहरी महोत्सव के आखिरी दिन गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह ने लोगों को गीतों पर झुमाया। टिहरी से जुड़ी कई मार्मिक गीत प्रस्तुत कर लोगों को

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 07 Feb 2019 08:28 AM (IST)
Hero Image
टिहरी महोत्सव: लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर झूमे लोग
डोईवाला, जेएनएन। लोक संपत्ति अनुरक्षण एवं ग्राम विकास समिति अठूरवाला के तत्वावधान में अठूरवाला के कोटी ग्राउंड में आयोजित टिहरी महोत्सव के आखिरी दिन गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह ने लोगों को गीतों पर झुमाया। टिहरी से जुड़ी कई मार्मिक गीत प्रस्तुत कर लोगों को 

भावुक भी कर दिया। 

महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा भी की गई। आयोजन समिति के नरेश उनियाल ने बताया कि जूनियर वर्ग में डांस ग्रुप भोगपुर रानीपोखरी, फैशन डांस ग्रुप हरिद्वार, डांस ग्रुप भानियावाला, सीनियर वर्ग में फैशन डांस ग्रुप हरिद्वार, दून टैलेंट रायपुर स्टूडियो, फस्र्ट स्टेप ग्रुप भानियावाला ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गायन में आरोही, सुदीक्षा नौटियाल, ज्योति, डांस इंडिया डांस में सक्षम वर्मा, रिया रावत, दुर्गेश विजेता रही। बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर का किरदार निभाने वाले रानीपोखरी के बाल कलाकार सक्षम उनियाल को भी सम्मानित किया गया। नित्य कुंज म्यूजिक एंड डांस ऐकेडमी भानियावाला की शारदा ध्यानी के निर्देशन में बच्चों ने कत्थक व फैशन डांस ऐकेडमी हरिद्वार के कृष्णा, पंकज, उपासना, अभिनय, ओजस्वी, परिनिधि, अंजली, मनीषा, आदि ने इंडियन आर्मी के जवानों की वीरता पर प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।

मेला स्थल पर बनेगी टिहरी के घंटाघर की प्रतिकृति 

पूर्व प्रधान व संयोजक मंजू चमोली ने कहा कि टिहरी बांध की यादों, इतिहास को संजोने व परंपराओं को जिंदा रखने के लिए मेला स्थल पर टिहरी के घंटाघर की प्रतिकृति का निर्माण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सिने अभिनेता गोविंदा ने किए गंगा के दर्शन, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई फोटो

यह भी पढ़ें: बर्फ के मनमोहक नजारे के दौरान जौनसारी एलबम की शूटिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।